
तेंदुए को बेहोश कर करीब 11 बजे पकड़ लिया गया.
महाराष्ट्र के नासिक (Nashik) में शनिवार सुबह एक तेंदुआ (Leopard) रिहायशी इलाके में घुस आया और तीन घंटे की मशक्कत के बाद उसे पकड़ा गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.पुलिस के अनुसार वह करीब सात बजे सतपुर (Satpur) इलाके में नजर आया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘‘सतपुर में अशोकनगर के राज्य कर्मचारी वसावट में विकास काले नामक एक व्यक्ति के बंगले के परिसर में यह जानवर शौचालय में मिला.तेंदुए को देखकर काले ने तत्काल अपने पड़ोसी को सूचित किया जिसने वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया.''
यह भी पढ़ें
'महाराष्ट्र में 40 दिन बाद बिना विभाग के 18 मंत्री, जिम्मेदारी सौंपने में और कितने दिन?', प्रियंका चतुर्वेदी ने पूछा
देखें VIDEO: महाराष्ट्र के जालना में छापों के दौरान आयकर विभाग ने ज़ब्त की 390 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति
Azadi Ka Amrit Mahotsav: तिरंगे के रंग में रंगा महाराष्ट्र का भाटसा बांध, देखें VIDEO
उन्होंने कहा कि वन विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंचीं एवं उन्होंने उसे पकड़ने का अभियान शुरू किया. सूत्रों के अनुसार तेंदुए को बेहोश कर करीब 11 बजे पकड़ लिया गया. इस दौरान इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गये थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)