महाराष्ट्र : नासिक के रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, पकड़ा गया

महाराष्ट्र के नासिक (Nashik) में शनिवार सुबह एक तेंदुआ (Leopard) रिहायशी इलाके में घुस आया और तीन घंटे की मशक्कत के बाद उसे पकड़ा गया.

महाराष्ट्र : नासिक के रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, पकड़ा गया

तेंदुए को बेहोश कर करीब 11 बजे पकड़ लिया गया.

नासिक:

महाराष्ट्र के नासिक (Nashik) में शनिवार सुबह एक तेंदुआ (Leopard) रिहायशी इलाके में घुस आया और तीन घंटे की मशक्कत के बाद उसे पकड़ा गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.पुलिस के अनुसार वह करीब सात बजे सतपुर (Satpur) इलाके में नजर आया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘‘सतपुर में अशोकनगर के राज्य कर्मचारी वसावट में विकास काले नामक एक व्यक्ति के बंगले के परिसर में यह जानवर शौचालय में मिला.तेंदुए को देखकर काले ने तत्काल अपने पड़ोसी को सूचित किया जिसने वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया.''

उन्होंने कहा कि वन विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंचीं एवं उन्होंने उसे पकड़ने का अभियान शुरू किया. सूत्रों के अनुसार तेंदुए को बेहोश कर करीब 11 बजे पकड़ लिया गया. इस दौरान इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गये थे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)