विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2016

जेएनयू विवाद में गिरफ्तारी के खिलाफ श्रीनगर में मार्च निकाल रहे विधायक राशिद हिरासत में

जेएनयू विवाद में गिरफ्तारी के खिलाफ श्रीनगर में मार्च निकाल रहे विधायक राशिद हिरासत में
निर्दलीय विधायक इंजीनियर रशीद (फाइल फोटो)
श्रीनगर: कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद को हिरासत में ले लिया गया है। वह एसएआर गिलानी और जवाहर लाल नेहरू (जेएनयू) के प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी के खिलाफ मार्च निकाल रहे थे। लंगेट निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले इंजीनियर राशिद ने शहर में स्थित अपने सरकारी आवास जवाहर नगर से 200 समर्थकों के साथ मिलकर एक जुलूस निकाला।

विधायक को नौ फरवरी को अफजल गुरु की बरसी पर जेएनयू में विरोध प्रदर्शन करने वालों के प्रति एकजुटता दिखाने और दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यापक एस.ए.आर. गिलानी की गिरफ्तारी के विरोध में जुलूस निकालने पर हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को अब्दुल्ला ब्रिज के नजदीक रोक लिया था। पुलिस ने इंजीनियर राशिद को हिरासत में लिया और राजबाग पुलिस थाने ले गई। प्रदर्शनकारियों को शांतिपूर्वक वहां से जाने दिया गया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेएनयू विवाद, इंजीनियर राशिद, हिरासत में लिया, SAR Geelani, JNU Controversy, Engineer Rashid, Detained, विरोध मार्च, Protest March
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com