विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2024

आमिर खान के बेटे जुनैद की 'महाराज' की कानूनी लड़ाई जारी, 'हमारे बारह' की रिलीज के लिए कोर्ट ने रखी शर्तें

गुजरात हाईकोर्ट में 'महाराज' और 'हमारे बारह' की रिलीज डेट को लेकर 19 जून को भी सुनवाई जारी रहेगी. अभी तक की सुनवाई में कोर्ट ने 'हमारे बारह' की रिलीज को लेकर कुछ शर्तें रखी हैं, जिससे फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ होता दिख रहा है.

आमिर खान के बेटे जुनैद की 'महाराज' की कानूनी लड़ाई जारी, 'हमारे बारह' की रिलीज के लिए कोर्ट ने रखी शर्तें
फिल्म 'महाराज' की कहानी 1862 के मानहानि मामले की कहानी पर आधारित है.
अहमदाबाद:

फिल्में अक्सर विवादों में घिरती रहती हैं, लेकिन ऐसा शायद ही होता है कि एक रिलीज़ डेट के लिए 2-2 फिल्में कोर्ट पहुंची हो. इनमें से एक फिल्म 'महाराज' है. इस फिल्म से आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू करने जा रहे हैं. जबकि दूसरी फिल्म अन्नू कपूर की 'हमारे बारह' हैं. गुजरात हाईकोर्ट में 'महाराज' और 'हमारे बारह' की रिलीज डेट को लेकर 19 जून को भी सुनवाई जारी रहेगी. अभी तक की सुनवाई में कोर्ट ने 'हमारे बारह' की रिलीज को लेकर कुछ शर्तें रखी हैं, जिससे फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ होता दिख रहा है.

विवादों में क्यों है 'महाराज'?
जुनैद खान और एक्टर जयदीप अहलवात की फिल्म 'महाराज' की कहानी 1862 के मानहानि मामले की कहानी पर आधारित है. भारतीय कानून के इतिहास में इस केस का गहरा प्रभाव है. इस फिल्म में जुनैद रिपोर्टर और समाज सुधारक रहे करसनदास मुलजी का किरदार निभा रहे हैं. मुलजी ने महिलाओं के अधिकार और समाजिक सुधार के लिए आवाज उठाई थी.

बॉलीवुड के महाराज को छोड़िए साउथ के महाराजा को देखिए, हाथ में उस्तरा और खून लेकर आया नजर, बताएं बेस्ट कौन?

ये फिल्म 14 जून को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होने वाली थी. लेकिन कहानी को लेकर फिल्म का बायकॉट किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक ग्रुप की तरफ से फिल्म को बैन करने की मांग भी की जा रही है. लोगों का कहना है कि ये फिल्म हिंदू धर्म की भावना को ठेस पहुंचाती है. 

फिल्म का पोस्टर भी विवाद का एक कारण रहा है. पोस्टर में जुनैद के माथे पर कोई टीका लगा दिखाई नहीं दे रहा है. जबकि लोगों का दावा है कि करसनदास मुलजी अपने माथे पर तिलक लगाए रहते थे.

गुजरात के केशोद में फिल्म को लेकर शिकायत दर्ज
गुजरात के केशोद में फिल्म 'महाराज' को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. जबकि वडोदरा में 18 जून की रात को फिल्म के खिलाफ रैली निकाला जाना है.

विजय सेतुपति की महाराजा का ट्रेलर हुआ ट्रैंड, कुछ ही घंटे में साढ़े तीन लाख से व्यूज, फैंस फैंस बोले- इसे कहते हैं ब्लॉकबस्टर

अन्नू कपूर की फिल्म 'हमारे बारह' को लेकर क्या है विवाद?
अन्नू कपूर की फिल्म 'हमारे बारह' भी रिलीज के लिए कोर्ट में संघर्ष कर रही है. ये फिल्म 7 जून को रिलीज़ होने वाली थी. विवाद के कारण फिल्म की रिलीज़ को 14 जून तक के लिए टाल दिया गया. 18 जून को कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने फिल्म के कंटेंट में कुछ बदलाव के आदेश दिए. 

जुनैद खान ने 'महाराज' के लिए घटाया 26 किलो वजन, आमिर के बेटे का नया लुक देख रह जाएंगे हैरान, फेल हुए ऋतिक-सलमान

अदालत ने कुछ डायलॉग्स को म्यूट करने का दिया आदेश
18 जून की सुनवाई में कोर्ट ने कुछ डायलॉग्स को म्यूट करने के आदेश दिए हैं. फिल्म से पहले डिस्क्लेमर में ऐलान करने की बात कही है कि फिल्म के सभी किरदार काल्पनिक हैं. इसके अलावा ट्रेलर पर ऐतराज जताते हुए कोर्ट ने फिल्म के निर्माता पर 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने ये भी कहा है फिल्म ट्रेलर से उलट है. ये एक अच्छा सामाजिक संदेश देती है.

ऐसे में अब 19 जून को एक बार फिर से देखा जाएगा कि बदलावों को लेकर दोनों पक्ष सहमत हैं या नहीं.

अपने पिता के ही इस फिल्म से रिजेक्ट हो गए थे जुनैद खान, महाराज से पहले 7 बार झेला रिजेक्शन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com