प्रतीकात्मक फोटो।
नई दिल्ली:
बाईस साल का आतंकी सैफ़उल्ला पाकिस्तान के बारे में वह सब बता रहा है जिससे पाकिस्तान अब तक इनकार करता रहा है। सैफउल्ला से चली पूछताछ से नए सिरे से यह तस्दीक हो रही है कि पाकिस्तान भारत में लगातार आतंकवादी और फिदायीन भेज रहा है।
कश्मीर के हालात के पीछे पाक का हाथ
सैफउल्ला ने बताया है कि कश्मीर में जो हालात हैं उनके पीछे पाकिस्तान का हाथ है। अभी भी ऐसे कई कैम्प पाकिस्तान में हैं जहां लश्कर और दूसरी तंजीमों के आतंकवादियों को ट्रेंड किया जा रहा है।
भारत के पास जिंदा सबूत
गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीज़ू ने एनडीटीवी से कहा "यह हमारे सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी है। पाकिस्तान बेशक इनकार कर रहा हो लेकिन अब जिंदा सबूत हमारे हाथ है।"
गृह मंत्री जाएंगे पाकिस्तान
इस सबके बीच केंद्रीय गृह मंत्री पाकिस्तान जा रहे हैं। मौका सार्क सम्मेलन का है, लेकिन माना जा रहा है कि आतंकवाद पर भी चर्चा होगी। कांग्रेस ने भी माना है कि राजनाथ को जाना चाहिए। कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने कहा कि "सार्क में भारत को जाना चाहिए क्योंकि इसी से इस इलाके में विकास होगा।"
दरअसल भारत पाकिस्तान को यह मौका नहीं देना चाहता कि वह इस बात की शिकायत करे कि भारत उससे बात नहीं कर रहा। हालांकि कश्मीर के मुद्दे को हवा देकर उसने तनाव की नई स्थितियां बनाई हैं।
कश्मीर के हालात के पीछे पाक का हाथ
सैफउल्ला ने बताया है कि कश्मीर में जो हालात हैं उनके पीछे पाकिस्तान का हाथ है। अभी भी ऐसे कई कैम्प पाकिस्तान में हैं जहां लश्कर और दूसरी तंजीमों के आतंकवादियों को ट्रेंड किया जा रहा है।
भारत के पास जिंदा सबूत
गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीज़ू ने एनडीटीवी से कहा "यह हमारे सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी है। पाकिस्तान बेशक इनकार कर रहा हो लेकिन अब जिंदा सबूत हमारे हाथ है।"
गृह मंत्री जाएंगे पाकिस्तान
इस सबके बीच केंद्रीय गृह मंत्री पाकिस्तान जा रहे हैं। मौका सार्क सम्मेलन का है, लेकिन माना जा रहा है कि आतंकवाद पर भी चर्चा होगी। कांग्रेस ने भी माना है कि राजनाथ को जाना चाहिए। कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने कहा कि "सार्क में भारत को जाना चाहिए क्योंकि इसी से इस इलाके में विकास होगा।"
दरअसल भारत पाकिस्तान को यह मौका नहीं देना चाहता कि वह इस बात की शिकायत करे कि भारत उससे बात नहीं कर रहा। हालांकि कश्मीर के मुद्दे को हवा देकर उसने तनाव की नई स्थितियां बनाई हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं