विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2012

2014 के बाद भी तीसरे मोर्च की सरकार मुमकिन नहीं : आडवाणी

नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी 2014 के आम चुनाव को लेकर अपने आकलन पर कायम हैं। लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि इस सिलसिले में जो कुछ उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा है वही उनकी राय है।

बता दें कि आडवाणी ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि तीसरे मोर्च की सरकार भविष्य में संभव नहीं है।

उनकी राय में कांग्रेस में दो अंकों में सीटें मिलेंगी जबकि गैर-कांग्रेसी और गैर-भाजपाई पीएम बनेगा जिसकी सरकार ज्यादा नहीं चल पाएगी। उन्होंने लिखा कि कर्नाटक के नाटक के बाद सभी सर्वे कह रहे हैं कि भाजपा ही अकेले विकल्प के तौर पर जीतेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lal Krishna Advani, Blog Issue, लाल कृष्ण आडवाणी, ब्लॉग मुद्दा, 2014 Loksabha Election, 2014 लोकसभा चुनाव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com