विज्ञापन

100 रुपये नहीं देने पर दरिंदगी पर उतरे! कर्नाटक में इजरायली पर्यटक और होमस्टे मालिक के साथ हुए रेप की खौफनाक कहानी

इस मामले में तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में तीसरे संदिग्ध को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मल्लेश और चेतन साई के रूप में हुई है. दोनों लगभग 21 साल के हैं और गंगावती शहर के साई नगर के रहने वाले हैं तथा राजमिस्त्री का काम करते हैं.

इजराइली पर्यटक समेत दो महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दो गिरफ्तार

हम झील के किनारे संगीत सुन रहे थे, इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन लोग हमारे पास आए. उन्होंने पूछा कि पेट्रोल कहां मिलेगा. हमने उन्हें बताया कि आसपास कोई पेट्रोल पंप नहीं है, तो आरोपियों ने 100 रुपये मांगे. मैं उन्हें नहीं जानती थी, इसलिए मैंने उनसे कहा कि मेरे पास रुपये नहीं हैं. जब उन्होंने बार-बार जोर दिया, हमने 20 रुपये दिए. इसके बाद, उन्होंने बहस करना शुरू कर दिया और सिर पर वार करने की धमकी दी.'' हमारी पिटाई भी की और रेप किया गया... ये आपबीती है उस महिला की जिसके साथ हम्पी के पास सनापुर झील के किनारे रेप किया गया. मामला गुरुवार का है. ये महिला अपने चार दोस्तों के साथ सनापुर झील गई थी. इस दौरान तीन युवक वहां आए और महिला और उसकी इजराइल दोस्त के साथ रेप किया. इतना ही नहीं महिला के साथ मौजूद उनके तीन दोस्तों को नहर में फेंक दिया.  पुलिस के अनुसार, महिलाओं के साथ मौजूद तीन पुरुष पर्यटकों पर भी हमला किया गया और उन्हें एक नहर में धकेल दिया गया, जिनमें से एक पर्यटक की मौत हो गई.

Latest and Breaking News on NDTV

कोप्पल के पुलिस अधीक्षक राम एल अरासिद्दी ने बताया, ‘‘तीनों आरोपियों में से हमने दो को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में तीसरे संदिग्ध को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.'' उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मल्लेश और चेतन साई के रूप में हुई है. दोनों लगभग 21 साल के हैं और गंगावती शहर के साई नगर के रहने वाले हैं तथा राजमिस्त्री का काम करते हैं.

"कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के सनापुर में एक इजरायली नागरिक और एक होमस्टे मालिक पर भयानक हमला और बलात्कार एक बहुत ही जघन्य अपराध है. जैसे ही घटना की सूचना मिली, मैंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने, कड़ी जांच करने और अपराधियों को तेजी से पकड़ने का निर्देश दिया. पुलिस ने पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है".

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया

पुलिस ने कहा कि यह घटना बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे उस समय हुई जब रात को खाना खाने के बाद होमस्टे संचालक 29 वर्षीय एक महिला, इजराइली नागरिक (27 वर्षीय) और तीनों पुरुष पर्यटक सनापुर झील के पास तुंगभद्र नहर के किनारे बैठकर गिटार बजाते हुए संगीत का लुत्फ उठा रहे थे. पुरुष पर्यटकों में से एक अमेरिका से था, जबकि अन्य ओडिशा और महाराष्ट्र के निवासी थे.

पुलिस के अनुसार, अपनी शिकायत में होमस्टे संचालक ने आरोप लगाया कि जब वे संगीत सुन रहे थे, इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर आरोपी आए. कुल तीन लोग थे. उन्होंने हमसे पूछा कि आसपास कोई पेट्रोल पंप है क्या, हमने कहा नहीं, तो आरोपियों ने 100 रुपये मांगे. ओडिशा के पुरुष पर्यटकों में से एक ने उन्हें 20 रुपये दिए. इसके बाद, तीनों पुरुषों ने कथित तौर पर बहस करना शुरू कर दिया और पत्थरों से उनके सिर पर वार करने की धमकी दी.''

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब महिला ने और पर्यटकों ने उन्हें रुपये देने से इनकार कर दिया, तो कन्नड़ और तेलुगु बोलने वाले आरोपियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. अधिकारी ने कहा कि इसके बाद उन्होंने तीनों पुरुष पर्यटकों को नहर में धक्का दे दिया और महिला तथा इजराइल की पर्यटक के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया.

बैग छीन कर फरार हुए

शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने होमस्टे संचालक की पिटाई भी की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसका बैग भी छीन लिया तथा दो मोबाइल फोन और 9,500 रुपये नकद छीन लिए. पुलिस ने बताया कि तीन पुरुष पर्यटकों में से दो घायल हो गए, जबकि एक अन्य लापता हो गया, जिसका शव शनिवार रात बरामद किया गया.

पुलिस के अनुसार, गंगावती ग्रामीण थाने में शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत जबरन वसूली, जान से मारने या गंभीर चोट पहुंचाने की मंशा से लूट या डकैती, हत्या के प्रयास और सामूहिक दुष्कर्म से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। दोनों महिलाओं का अस्पताल में इलाज जारी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: