एयर इंडिया (फाइल फोटो)
गुवाहाटी:
एयर इंडिया का एक विमान तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के कुछ मिनटों के बाद ही गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोर्दोलोई अंतर्राष्ट्रीय (एलजीबीआई) हवाईअड्डे से वापस लौट आया। उड़ान संख्या एआई 730 पर सवार एक सैन्य अधिकारी ने आईएएनएस को रविवार को बताया कि विमान ने दोपहर 11.45 बजे गुवाहाटी के एलजीबीआई हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी।
अधिकारी ने बताया, 'उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद पायलट ने घोषणा की कि विमान के लैंडिंग उपकरण में तकनीकी खराबी के कारण विमान को वापस एलजीबीआई ले जाया जा रहा है।'
अधिकारी ने कहा कि घोषणा के बाद किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ और विमान बिना किसी व्यवधान के हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया।
अधिकारी ने बताया, 'उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद पायलट ने घोषणा की कि विमान के लैंडिंग उपकरण में तकनीकी खराबी के कारण विमान को वापस एलजीबीआई ले जाया जा रहा है।'
अधिकारी ने कहा कि घोषणा के बाद किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ और विमान बिना किसी व्यवधान के हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एयर इंडिया, विमान इमर्जेंसी, Air India, Emergency Return Of Flight, गोपीनाथ बोर्दोलोई अंतर्राष्ट्रीय (एलजीबीआई), LGBI