विज्ञापन
This Article is From May 20, 2023

खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला के गुर्गे अमृतपाल सिंह को लाया गया भारत, NIA ने किया था अरेस्ट

फिलीपींस (Philippines) में बैठकर भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले आतंकी (Terrorists)अमृतपाल सिंह को भारत लाया गया है. गुरुवार देर रात दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पहुंचा. यहां पर NIA के अधिकारी पहले से मौजूद थे. उसको तुरंत NIA ने अरेस्ट कर लिया.

खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला के गुर्गे अमृतपाल सिंह को लाया गया भारत, NIA ने किया था अरेस्ट
खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला के गुर्गे अमृतपाल सिंह को भारत लाया गया है.
नई दिल्ली:

खालिस्तानी आतंकी (Khalistani terrorists) अर्श डल्ला और कनाडा में बैठा हुआ आतंकी सुक्खा दूनी का करीबी अमृतपाल सिंह को डिपोर्ट कर भारत लाया गया है. अमृतपाल को फिलीपींस (Philippines) में गिरफ्तार किया गया था. कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद उसको भारत लाया गया है. ये खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़ा हुआ है. ये दोनों पंजाब के मोगा के ही रहने वाले हैं. अर्श डल्ला कनाडा में बैठकर साजिश रचता है. खतरनाक प्लान तैयार करता है. फिलीपींस में बैठकर अमृतपाल उसे आगे बढ़ाता था.

आतंकी अर्श डल्ला के करीबी अमृतपाल को गुरुवार देर रात भारत लाया गया है. इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट से NIA ने उसे गिरफ्तार किया है. अर्श डल्ला को भी इसी साल गृह मंत्रालय ने आतंकी घोषित किया था. उसका असली नाम अर्शदीप सिंह गिल है. डल्ला सारे ऑपरेशन की रुपरेखा तैयार करता था. फिलीपींस में बैठकर गैंगस्टर मनप्रीत और अमृतपाल उसको संभालते थे.

अमृतपाल पंजाब के मोगा का रहने वाला है. डल्ला भी मोगा में रहता था. लेकिन लंबे वक्त से वो फिलीपींस में मौजूद था. उसके इशारे में पंजाब में कई खूनी वारदात को अंजाम भी दिया गया. इंटरपोल और सेंट्रल एजेंसी और इंटरनेशनल एजेंसी की मदद से भारत को बड़ी कामयाबी मिली है. विदेशों में बैठकर भारत के खिलाफ ये लोग साजिश रचते हैं. इनके दिमाग में ये बात बैठी होती है कि यहां उनका कुछ नहीं बिगड़ेगा. भारत में खालिस्तानी आतंक की जड़े कई देशों से जुड़ी हुई हैं.

अमृतपाल सिंह का आका अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला पहले तो गैंगस्टर था. लेकिन इसके हौसले बढ़ते गए. इसके खिलाफ पंजाब में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इसे मोस्ट वांडेट अपराधियों की लिस्ट में शामिल कर रखा है. हत्या, अपहरण, लूट समेत कई मामले इसके ऊपर दर्ज हैं. इसका ही गुर्गा था अमृतपाल सिंह जिसे फिलीपींस से भारत लाया गया है. एनआईए अब इससे पूछताछ करेगी.

यह भी पढ़ें : 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com