केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन की घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 173 हो गई है. जबकि 200 से अधिक लोग घायल हैं. जिला प्रशासन ने गुरुवार को बताया कि बचावकर्मियों द्वारा मलबा निकालने के बाद यह संख्या और भी बढ़ने की आशंका है. 173 मृतकों में 23 बच्चे और 70 महिलाएं शामिल हैं. प्रशासन ने बताया कि 100 शवों की पहचान हो चुकी है और शवों के अंगों सहित 219 अवशेषों का पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है. प्रशासन ने आगे बताया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों से 221 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनमें से 91 का अभी भी इलाज चल रहा है.
#WATCH केरल के वायनाड में भूस्खलन प्रभावित इलाकों में खोज और बचाव अभियान जारी है। वीडियो चूरलमाला क्षेत्र से ड्रोन से लिया गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2024
मरने वालों की संख्या 167 हो गई है। pic.twitter.com/A7aBA8U11M
भूस्खलन प्रभावित वायनाड में कई लोग लापता हैं. बचाव दल को जलभराव वाली मिट्टी सहित प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है. नष्ट हो चुके घरों और इमारतों में जीवित बचे लोगों या शवों की तलाश जारी है. बुधवार शाम को सरकार के आधिकारिक अनुमान के अनुसार, 191 लोग लापता हैं, हालांकि आधिकारिक सूत्रों के अनुसार वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है.
भूस्खलन की घटनाएं मंगलवार को तड़के मुंडक्कई, चूरलमाला में हुईं, जिससे अपने घरों में सो रहे लोगों को जान बचाने का मौका तक नहीं मिल सका. बुधवार सुबह भूस्खलन से तबाह मुंडक्कई गांव में बचाव अभियान फिर से शुरू होने पर जमींदोज हुए मकानों के अंदर बैठे और लेटी हुई अवस्था में शवों के भयावह दृश्य देखने को मिले.
दिल्ली से वायनाड रवाना हुए राहुल-प्रियंका
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा आज दिल्ली से वायनाड के लिए रवाना हुए हैं. पहले दोनों नेता बुधवार को वायनाड जाने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें अपना यह कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा. राहुल गांधी ने पिछली लोकसभा में वायनाड का प्रतिनिधित्व किया था। इस बार के लोकसभा चुनाव में भी वह रायबरेली के साथ वायनाड से निर्वाचित हुए थे, लेकिन उन्होंने केरल में आने वाले संसदीय क्षेत्र से इस्तीफा दे दिया. अब वायनाड से उपचुनाव में उनकी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी. (PTI इनपुट के साथ)
Video : Delhi Rains: Gurugram से Noida तक NCR में बारिश के बाद कैसे हैं हालात ?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं