विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2022

'केजरीवाल के आरोप गलत, मैं पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए तैयार': महाठग सुकेश ने फिर फोड़ा लेटर बम

सुकेश चंद्रशेखर ने एक सार्वजनिक पत्र में आम आदमी पार्टी के जेल में बंद नेता सत्येंद्र जैन पर धमकी देने का आरोप लगाया. उसने इस दावे को दोहराया कि उसने आम आदमी पार्टी को करोड़ों रुपये दिए.

'केजरीवाल के आरोप गलत, मैं पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए तैयार': महाठग सुकेश ने फिर फोड़ा लेटर बम
सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि मैं खुद के पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए राजी हूं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) एक के बाद एक लेटरबम फोड़ रहा है. सुकेश चंद्रशेखर ने अब एक बार फिर से चिट्ठी लिखकर आप और अरविंद केजरीवाल पर लगाए आरोपों को लेकर खुद के पॉलीग्राफी टेस्ट की मांग की है. 

सुकेश ने अपने वकील को लिखी चिट्ठी में दावा किया कि मुझ पर बीजेपी के कहने पर आरोप लगाने के तमाम इल्जाम गलत हैं. इसको लेकर मैं खुद के पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए राजी हूं.

gf34sds

सुकेश चंद्रशेखर ने अपने पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए राजी होने को लेकर चिट्ठी लिखी.

इससे पहले की चिट्ठी में सुकेश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर काफी कुछ लिखा था. उसने साल 2017 की एक डिनर पार्टी का जिक्र किया और पार्टी फंड को लेकर काफी बात लिखी. सुकेश ने चिट्ठी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे.

सुकेश ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को एक पत्र लिखकर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ सीबीआई जांच का अनुरोध किया था और उन आरोपों को दोहराया जिन्हें पार्टी ने पूरी तरह से खारिज कर दिया था. सुकेश चंद्रशेखर ने नए पत्र में तत्काल सीबीआई जांच का आह्वान करते हुए लिखा, "दबाव बहुत अधिक हो रहा है और आप के बारे में सच्चाई सामने आने से पहले कोई भी अनुचित घटना हो सकती है."

उसने एक सार्वजनिक पत्र में आम आदमी पार्टी के जेल में बंद नेता सत्येंद्र जैन पर धमकी देने का आरोप लगाया. उसने इस दावे को दोहराया कि उसने आम आदमी पार्टी को करोड़ों रुपये दिए. 'आप' ने इसे बीजेपी, केंद्र सरकार और दिल्ली के राज्यपाल के इशारे पर एक मनगढ़ंत चाल बताया. दिल्ली के मुख्यमंत्री और 'आप' के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पत्र के बारे में रिपोर्ट आने के बाद आज कहा, "सभी अपराधी, चोर, डकैत और ठग भाजपा में शामिल हो गए. मैं अब सुन रहा हूं. अगले कुछ हफ्तों में सुकेश चंद्रशेखर नाम का एक अपराधी बीजेपी में शामिल हो जाएगा.''

सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि, ''केजरीवाल ने ट्वीट करके मुझे महाठग बोला, तो मैं बताता हूं कि अगर आपके हिसाब से मैं महाठग हूं, तो अपने मुझसे 50 करोड़ रुपये क्यों लिए और मुझे राज्यसभा की सीट क्यों ऑफर की, तो क्या ये आपको महाठग नहीं बनाता. आपने 30 अन्य लोगों को लाने के लिए भी कहा, जो 500 करोड़ रुपये जुटाकर कर्नाटक और तमिलनाडु में आम आदमी पार्टी को मजबूत कर सकें. आपने सत्येंद्र जैन के साथ मिलकर मेरी डिनर पार्टी क्यों अटेंड की? वहीं पर आपके निर्देश पर 50 करोड़ की डील हुई और असोला के एक फार्म हाउस पर सत्येंद्र जैन और कैलाश गहलोत को दिए.'' 

उसने लिखा है कि, ''केजरीवाल जी आपने मुझसे तिहाड़ जेल में फोन पर बात की. सत्येंद्र जैन के फोन में आपका नंबर AK 2 के नाम से सेव है.'' सुकेश ने अपने लेटर के आखिर में लिखा कि, ''आप मुझे तिहाड़ जेल के एडमिनिस्ट्रेशन के जरिए धमका नहीं सकते, आप भी कानून से बड़े नहीं हो.''

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) गुजरात विधानसभा और दिल्ली नगर निगम (MCD) का चुनाव 'जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर के समर्थन' से लड़ रही है. आप के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चंद्रशेखर भाजपा का प्रमुख प्रचारक बन गया है और पार्टी बढ़त के लिए उस पर निर्भर है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com