राम मंदिर के शिखर पर फहराई जाने वाली धर्म ध्वजा गुजरात के अहमदाबाद के कश्यप मेवाड़ ने कई महीनों में बनाई है धर्म ध्वजा की लंबाई बाईस फीट और चौड़ाई ग्यारह फीट है, जिसमें ओम, सूर्य और कोविदार वृक्ष के प्रतीक हैं ध्वजा तीन परत वाले नॉयलान और विशेष कपड़ों से बनाई गई है जो प्रतिकूल मौसम में भी खराब नहीं होगी