
कश्मीर हिंसा- कुछ जगहों से कर्फ्यू हटा पर सुरक्षाबल शहीदी दिवस के चलते अधिक चौकस (फाइल फोटो)
श्रीनगर/ नई दिल्ली:
कश्मीर में हिज़बुल के आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद फैली हिंसा को 5 दिन से ज़्यादा हो चुके हैं लेकिन तनाव अब भी कायम है। मंगलावर को भी पुलवामा, कुपवाड़ा, शोपियां और गांदरबल से हिंसा की ख़बर आई। कश्मीर के आठ ज़िले अब भी हिंसा प्रभावित हैं जबकि गांदरबल और बांदीपुरा से कर्फ्यू हटा लिया गया है।
पढ़ें ब्लॉग- ...और उन लाखों जवानों का क्या जो कश्मीर में तैनात हैं?
राज्य में हालात को देखते हुए कश्मीर पुलिस के 70,000 और CRPF के 30,000 जवान तैनात हैं। आज कश्मीर में शहीदी दिवस मनाया जा रहा है ऐसे में सुरक्षाबलों को और सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। इस मौके पर राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने लोगों से एक बार फिर शांति बनाए रखने की अपील की।
सीएम मुफ्ती ने 1931 के शहीदों के आज श्रद्धांजलि भी दी :
कश्मीर घाटी में हिंसा और आगजनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की अहम मीटिंग हुई। बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि सुरक्षा बलों के द्वारा किसी आम नागरिक को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। साथ ही पूरी ऐहतियात बरती जाए, ताकि घाटी में किसी और शख्स जान न जाए। पीएम मोदी ने शांति की अपील भी की।
पढ़ें ब्लॉग- ...और उन लाखों जवानों का क्या जो कश्मीर में तैनात हैं?
राज्य में हालात को देखते हुए कश्मीर पुलिस के 70,000 और CRPF के 30,000 जवान तैनात हैं। आज कश्मीर में शहीदी दिवस मनाया जा रहा है ऐसे में सुरक्षाबलों को और सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। इस मौके पर राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने लोगों से एक बार फिर शांति बनाए रखने की अपील की।
सीएम मुफ्ती ने 1931 के शहीदों के आज श्रद्धांजलि भी दी :
शुक्रवार की रात को 22-वर्षीय हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी को मार गिराए जाने के बाद से कश्मीर घाटी में जारी संघर्ष में पिछले चार दिनों के दौरान अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है, और 800 से ज़्यादा घायल हो चुके हैं।Srinagar, J&K: Martyrs’ Day being observed, Jammu and Kashmir CM Mehbooba Mufti pays tribute to 1931 ‘martyrs’ pic.twitter.com/yIiPfuSwfZ
— ANI (@ANI_news) July 13, 2016
कश्मीर घाटी में हिंसा और आगजनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की अहम मीटिंग हुई। बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि सुरक्षा बलों के द्वारा किसी आम नागरिक को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। साथ ही पूरी ऐहतियात बरती जाए, ताकि घाटी में किसी और शख्स जान न जाए। पीएम मोदी ने शांति की अपील भी की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कश्मीर, कश्मीर हिंसा, शहीदी दिवस, Martyrs’ Day, Kashmir Unrest, Kashmir Violence, महबूबा मुफ्ती, Mehbooba Mufti