बुर्का और हिजाब हटाने पर एक समूह ने मुस्लिम लड़कियों पर हमले की धमकी दी है. (प्रतीकात्मक)
बेंगलुरु : मेंगलुरु (Mangaluru) के पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार (Police Commissioner N Shashi Kumar) ने कहा कि खुद को मुसलमानों (Muslim) के अधिकारों का रक्षक होने का दावा करने वाले एक सोशल मीडिया समूह ने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का (Burqas in Public Spaces) पहनने वाली महिलाओं को उसे खोलना नहीं चाहिए और न ही सेल्फी (Selfies) लेनी चाहिए. इसके साथ ही पुलिस (Police) ने कहा कि सोशल मीडिया समूह ने सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का और हिजाब हटाने पर मुस्लिम लड़कियों पर हमला करने की धमकी दी है. पुलिस आयुक्त ने कहा, "हम इस पर नजर रखे हुए हैं."