विज्ञापन
This Article is From May 07, 2021

कर्नाटक में डरा रहा कोरोना; एक दिन में 49 हजार से ज्यादा केस, 328 लोगों की मौत

Karnataka Covid Cases: पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 328 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में इस संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 17,212 हो गई.

कर्नाटक में डरा रहा कोरोना; एक दिन में 49 हजार से ज्यादा केस, 328 लोगों की मौत
Covid-19 Cases in Karnataka: कर्नाटक में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 17.9 लाख हुई (फाइल फोटो)
बेंगलुरु:

कर्नाटक में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 49,058 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 17,90,104 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 328 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में इस संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 17,212 हो गई. बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में ही संक्रमण के 23,706 नए मामले सामने आए जबकि 139 मरीजों ने दम तोड़ दिया. 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कर्नाटक में 5,17,075 मरीज उपचाराधीन (Active Cases) हैं. राज्य में बीते 24 घंटे में 18,943 लोग ठीक हुए और अब तक 12,55,797 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में बृहस्पतिवार 1,64,441 नमूनों की जांच की गई. अब तक 2.65 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है. 

वीडियो: कोरोना के बेकाबू मामलों के बीच डीएम को हटाने की मांग

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com