भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अपनी जद में लिया है. देश में कोरोनावायरस लगातार कहर बरपा रहा है. शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 4,14,188 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान, 3915 लोगों की मौत हुई है. देश में सक्रमण के मामलों की कुल तादाद 2.14 करोड़ के ऊपर पहुंच गई है.
कोरोना के नए मामलों में उछाल की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से एक्टिव केस भी बढ़े हैं. देश में कोरोनावायरस के एक्टिव मामले 36 लाख के पार पहुंच गए हैं. पॉजिटिविटी रेट की बात की जाए तो संक्रमण दर 22.67 प्रतिशत पर पहुंच गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3,31,507 मरीज कोरोना को हराने में सफल रहे हैं यानी ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 1,76,12,351 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.
Here are LIVE updates on India Coronavirus Cases Updates in Hindi