कर्नाटक के केरूर में दो अलग-अलग समुदायों के दो गुटों के बीच विवाद के कारण हिंसा में चार लोग घायल हो गए. इस दौरान एक समुदाय की दुकानों और अन्य वस्तुओं को निशाना बनाते हुए तोड़-फोड़ की घटना को भी अंजाम दिया गया. हालांकि, स्थिति अभी नियंत्रण में है. पुलिस ने एहतियातन शुक्रवार तक बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. कल स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.
बागलकोट के केरूर में शाम दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया. हालांकि, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया है. इस दौरान लोगों ने महिलाओं को प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है.
घायल हुए चार लोगों में से तीन एक ही समुदाय के थे, जबकि एक दूसरे समुदाय से संबंध रखता है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सक ने कहा है कि घायलों की स्थिति अभी स्थिर है.
ये भी पढ़ें-
- "स्पाइटजेट सुरक्षित, विश्वसनीय हवाई सेवा स्थापित करने में विफल रहा...", उड्डयन नियमक ने जवाब तलब किया
- पंजाब के CM भगवंत मान करेंगे डॉ गुरप्रीत कौर से शादी, कल सिर्फ परिवार की मौजूदगी में होगा विवाह
- मां काली पर टिप्पणी को लेकर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज
ये भी देखें-कर्नाटक में थानेदारों की बहाली में धांधली, IPS अमृत पॉल और IAS जे मंजूनाथ निलंबित
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं