विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2024

कर्नाटक: बेल्लारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 करोड़ 60 रुपये नकदी, 3 किलो सोना सहित 103 किलो आभूषण जब्त

बेल्लारी के एसपी रंजीत कुमार बंडारू के मुताबिक, यह पैसा नरेश सोनी का है. पुलिस ने कहा कि हमें हवाला लेनदेन का संदेह है.

कर्नाटक: बेल्लारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 करोड़ 60 रुपये नकदी, 3 किलो सोना सहित 103 किलो आभूषण जब्त
बेंगलुरु:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में व्यापक पैमाने पर नकदी रुपये खर्च होने की संभावना जतायी जा रही है. जिसे रोकने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में गनीनाडु बेल्लारी की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच करोड़ साठ लाख नकद, तीन किलो सोना, 103 किलो आभूषण और 21 पीस चांदी की सिल्लियां जब्त की हैं. जानकारी के अनुसार जब्त किए गए सोने और चांदी की कीमत कुल 7 करोड़ 6 लाख रुपये हैं. 

यह ऑपरेशन बेल्लारी की ब्रूस टाउन पुलिस ने किया है इसमें मुख्य रूप से हवाला का पैसा शामिल है.  ये पैसे कांबली बाजार में हेमा ज्वैलर्स के मालिक नरेश के घर से मिले और आरोपी नरेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.  पुलिस ने कर्नाटक पुलिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. बेल्लारी के एसपी रंजीत कुमार बंडारू के मुताबिक, यह पैसा नरेश सोनी का है. पुलिस ने कहा कि हमें हवाला लेनदेन का संदेह है. केपी एक्ट की धारा 98 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद आईटी विभाग को जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी.

ये भी पढ़ें-:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com