सावन के महीने की कांवड़ यात्रा आज शुरू हो चुकी है. गंगोत्री, यमुनोत्री, हरिद्वार और गढ़ गंगा से 40 लाख से अधिक कांवड़ लेकर गाजियाबाद के रास्ते दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब जाएंगे. गाजियाबाद में कांवड़ के दो मार्ग हैं, एक मार्ग 25 किलोमीटर लंबा मुरादनगर से टीला मोड़ तक दूसरा 41.250 मीटर लंबा मोदीनगर कादराबाद बार्डर से दिल्ली बार्डर तक का है. जिले को चार सुपर जोन में बांटा गया है.
गाजियाबाद और नोएडा में 17 जुलाई से 26 जुलाई तक रूट डायवर्जन किया जाएगा. गाजियाबाद में एनएच-58 पर गाड़ियों की आवाजाही बंद की जाएगी. 58 पर गाड़ियों की आवाजाही बंद रहने से इसका असर एनएच-9 पर पड़ेगा. इसको देखते हुए नोएडा से होते हुए मुरादाबाद जाने वाली गाड़ियों को नोएडा एक्सप्रेस-वे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
दिल्ली से भारी वाहन महाराजपुर बार्डर, ज्ञानी बार्डर, तुलसी निकेतन, लोनी तिराहा से होकर शहर की तरफ नहीं आ सकेंगे. यह एनएच 56, गाजीपुर मंडी, यूपी गेट होते हुए एनएच-9 दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे से जाएंगे. दिल्ली से बुलंदशहर जाने वाले ओखला बैराज, डीएनडी, एक्सप्रेस वे होकर ग्रेटर नोएडा, कासना, श्यामनगर मंडी होते हुए सिकंदराबाद और बुलंदशहर जाएंगे. लोनी बॉर्डर, पुश्ता रोड से लोनी की ओर भारी वाहन नहीं जाएंगे, गाजीपुर मंडी से यूपी गेट होते हुए NH-9 का प्रयोग करेंगे.
ये Video भी देखें: बच्चों को बर्तनों में बैठाकर पार करवाई उफनती नदी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं