जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) मोदी सरकार (Modi Govt) पर हमलावर रहते हैं. कन्हैया ने बुधवार सुबह दो ट्वीट कर एक बार फिर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. कन्हैया ने देश के भविष्य की चिंता जताते हुए लिखा कि यह 'राष्ट्रवादी' सरकार पब्लिक सेक्टर को चवन्नी-अठन्नी में बेच देगी.
कन्हैया कुमार ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, 'पिछले 5 साल आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करवाने में निकाल दिए. ये 5 साल 'दादाजी के दादाजी का बर्थ सर्टिफिकेट' बनवाने में निकाल देंगे. इस बीच 'राष्ट्रवादी' सरकार पब्लिक सेक्टर को चवन्नी-अठन्नी में बेचकर ट्रेन टिकट से लेकर कॉलेज की डिग्री तक सब कुछ गरीबों की पहुंच से बाहर कर देगी.' उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'देश के सभी लोगों को डॉक्यूमेंट्स के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने होंगे. इस तमाशे के दौरान ONGC, BSNL, Air India, Railways सब बिक जाएगा. फिर प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में 400 रुपए की जगह 4000 रुपए का टिकट खरीदिएगा और 10 लाख में डिग्री लेकर 10 हजार महीने में नौकरी करिएगा.'
देश के सभी लोगों को डॉक्यूमेन्ट्स के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने होंगे।
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) December 11, 2019
इस तमाशे के दौरान ONGC, BSNL, Air India, Railways सब बिक जाएगा। फिर प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में ₹400 की जगह ₹4000 का टिकट ख़रीदिएगा और 10 लाख में डिग्री लेकर 10 हज़ार महीने में नौकरी करिएगा।
कन्हैया कुमार के इन ट्वीट्स को 'कैब' और 'एनआरसी' से जोड़कर देखा जा रहा है. दरअसल असम में 'एनआरसी' लागू होने के बाद वहां की जनता को अपनी नागरिकता साबित करने के लिए पुराने दस्तावेज दिखाने पड़े थे. इनमें लाखों लोग ऐसे भी थे जो भारतीय होने के बावजूद दस्तावेजों के अभाव में अपना नाम 'एनआरसी' की लिस्ट में दर्ज कराने में नाकाम रहे. बता दें कि मोदी सरकार के नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) के विरोध में कन्हैया सोमवार को कोलकाता और मंगलवार को पटना पहुंचे थे. कन्हैया ने ट्वीट किया, 'जब संसद निराश करे तो सड़क पर प्रतिरोध की बुलंद आवाज उठनी चाहिए. आज वक्त है कि महात्मा गांधी और मौलाना आज़ाद के सम्मान में, आप और हम उतरें मैदान में.'
VIDEO: कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का मामला नहीं बनता- दिल्ली सरकार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं