विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2022

कंधमाल पुलिस आत्महत्या: 'उत्पीड़न' के आरोप में पुलिस इंस्पेकटर का तबादला

ओडिशा (Odisha) के कंधमाल जिले में इंस्पेकटर  का एक सब  इंस्पेकटर (Inspector) को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप में तबादला कर दिया गया है.

कंधमाल पुलिस आत्महत्या: 'उत्पीड़न' के आरोप में पुलिस इंस्पेकटर का तबादला
स्वागतिका आठ माह पहले ही उप निरीक्षक के तौर पर पुलिस विभाग से जुड़ी थीं.
फुलबनी:

ओडिशा (Odisha) के कंधमाल जिले में पुलिस इंस्पेकटर का एक सब  इंस्पेकटर (Inspector) को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप में तबादला कर दिया गया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.  सब- इंस्पेकटर स्वागतिका बेहरा शनिवार को यहां से करीब 200 किमी दूर, जी. उदयगिरी पुलिस थाने में अपने आधिकारिक आवास पर फंदे से लटकी पायी गयी थीं. बेहरा की मां ऊषा रानी बेहरा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उनकी बेटी ने थाना प्रभारी निरीक्षक रेबाती सबर द्वारा मानसिक रूप से उत्पीड़न किए जाने के कारण आत्महत्या की. स्वागतिका आठ माह पहले ही उप निरीक्षक के तौर पर पुलिस विभाग से जुड़ी थीं.

अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर रविवार को परिजन भूख हड़ताल पर बैठे रहे. पुलिस अधीक्षक विनीत अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा, ''सबर का तबादला फुलबनी में जिला पुलिस मुख्यालय में कर दिया गया है.'' उन्होंने कहा कि पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में प्रत्येक आरोप की स्वतंत्र रूप से जांच की जाएगी. अधीक्षक के बयान के बाद बेहरा के परिवार ने हड़ताल वापस ले ली थी, जिसके बाद सोमवार को उप-निरीक्षक का शव उनके पैतृक गांव खुर्दा जिले में लाया गया.

ग्रामीणों ने निराकरपुर के पास सड़क पर शव रखकर खुर्दा-पुरी जगन्नाथ मार्ग पर यातायात बाधित कर दिया. जिला प्रशासन की ओर से उनकी मां को पेंशन और परिजन को नौकरी का  वचन दिए जाने के बाद करीब चार घंटे तक चली नाकेबंदी को हटा लिया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com