विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2023

जस्टिस देवेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली

महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने राजभवन में आयोजित समारोह में जस्टिस उपाध्याय को पद की शपथ दिलाई

जस्टिस देवेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली
बॉम्बे हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय को राज्यपाल रमेश बैस ने बधाई दी.
मुंबई:

जस्टिस देवेन्द्र कुमार उपाध्याय ने शनिवार को बंबई हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली. महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने दोपहर में राजभवन में आयोजित एक समारोह में जस्टिस उपाध्याय को पद की शपथ दिलाई.

मुख्य सचिव मनोज सौनिक ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा जारी मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति का वारंट पढ़ा. शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान और राज्यगान के साथ हुई और समापन पुलिस बैंड द्वारा बजाए गए राष्ट्रगान के साथ हुआ.

जस्टिस उपाध्याय बंबई हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJ) के रूप में पदोन्नत होने से पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश थे. 

चीफ जस्टिस आरडी धानुका के 30 मई को रिटायर होने के बाद बंबई हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस का पद खाली था. उनके बाद न्यायमूर्ति नितिन जामदार को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था.

जस्टिस देवेन्द्र कुमार उपाध्याय का जन्म 16 जून 1965 को हुआ था. उन्होंने 1991 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से कानून में स्नातक की उपाधि हासिल की थी. 

जस्टिस उपाध्याय इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में दीवानी और संवैधानिक मामलों के प्रेक्टिशनर रहे हैं. उन्हें 21 नवंबर 2011 को अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था और 6 अगस्त 2013 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था.

शपथ ग्रहण समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस,राज्यपाल की पत्नी रामबाई बैस, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, कौशल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, बॉम्बे और इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश, महाराष्ट्र राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस (सेवानिवृत्त) केके तातेड, राज्य चुनाव आयुक्त यूपीएस मदन सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
जस्टिस देवेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com