विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2021

वीराने में नहीं रहते जज, कोविड के हालात से वाकिफ़ हैं : दिल्ली हाईकोर्ट

जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस जसमीत सिंह की पीठ ने कहा, "ऑक्सीजन, दवाएं, अस्पताल के बेड, ऑक्सीजन युक्त बेड, आईसीयू, डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ सहित सुविधाओं की इतनी कमी थी कि किसी भी सुविधा के अनुपयोग में रहने का कोई सवाल ही नहीं था."

वीराने में नहीं रहते जज, कोविड के हालात से वाकिफ़ हैं : दिल्ली हाईकोर्ट
दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि अधिकारियों ने महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डाली थी.
नई दिल्ली:

जज वीराने में नहीं रहते हैं और COVID-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) की स्थिति से भली भांति वाकिफ़ हैं. दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने बुधवार को सरकार के एक तर्क से असहमति जताते हुए ये बातें कहीं. कोर्ट ने कहा कि जब लोग मर रहे थे, तब राज्य के संसाधन सरकारी अधिकारियों और उनके परिवारों के लिए COVID-19 उपचार की सुविधा वाले, एक विशेष आरक्षण के कारण उपयोग में नहीं आ सके.

अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता के वकील की दलीलें महामारी की दूसरी लहर की जमीनी हकीकत को ध्यान में नहीं रखती हैं. जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस जसमीत सिंह की पीठ ने कहा, "ऑक्सीजन, दवाएं, अस्पताल के बेड, ऑक्सीजन युक्त बेड, आईसीयू, डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ सहित सुविधाओं की इतनी कमी थी कि किसी भी सुविधा के अनुपयोग में रहने का कोई सवाल ही नहीं था."

रिटायरमेंट से ऐन पहले जस्टिस हिमा कोहली सुप्रीम कोर्ट में शपथ करेंगी ग्रहण, पूर्व ASG पीएस नरसिम्हा भी बनेंगे CJI

अदालत ने कहा कि जब महामारी की दूसरी लहर के दौरान चिकित्सा बुनियादी ढांचे की भारी कमी थी, सरकारी अधिकारी स्थिति का प्रबंधन करने के लिए सड़कों पर अपनी जान जोखिम में डाल रहे थे.

खंडपीठ ने कहा कि राज्य सभी नागरिकों समेत उन लोगों को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए बाध्य है जो प्रशासन की धूरी हैं और जब महामारी अपने चरम पर थी, तब गवर्नेंस की और अधिक आवश्यकता थी क्योंकि महामारी की आग फैलती जा रही थी.

खंडपीठ ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान, जब आम नागरिक अपने घरों में थे, यह सरकारी अधिकारी ही थे जो स्थिति का प्रबंधन करने के लिए सड़कों पर थे और यदि ऐसे अधिकारी बीमार पड़ जाएं और उन्हें COVID का इलाज मयस्सर न हो तो न केवल उन्हें बल्कि पूरी दिल्ली के नागरिक को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता.

खंडपीठ ने कहा, "राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र में प्रशासन के पहिये बने अधिकारियों को इतना आश्वासन दिए बिना कि वे इलाज करवाएंगे, अन्यथा वे बिना किसी डर के अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में सक्षम नहीं होते. वे उस पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम नहीं होते जैसा कि अपने कर्तव्यों के निर्वहन की उम्मीद उनसे की जाती है."

खंडपीठ ने कहा, "हम वीराने में नहीं रह रहे हैं. हम देख रहे थे कि शहर में दूसरी लहर के दौरान हर दिन क्या हो रहा था. हजारों लोग कुछ राहत पाने के लिए राज्य की ओर टकटकी लगाए देख रहे थे."

वीडियो- अक्टूबर से बच्चों को भी लगेगा कोरोना का टीका, DNA वैक्सीन Zycov-D को मिली मंजूरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com