विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2024

अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी को झारखंड HC से राहत, गैर जमानती वारंट पर एक माह की रोक

मामले की सुनवाई के दौरान राहुल गांधी के अधिवक्ता ने अदालत से गुहार लगाई की निचली अदालत द्वारा जारी किए गए गैर जमानती वारंट नियम संगत नहीं है. इसलिए इसे रद्द कर दी जाए या इस पर रोक लगा दी जाए.

अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी को झारखंड HC से राहत, गैर जमानती वारंट पर एक माह की रोक
रांची:

झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) के जस्टिस राजेश कुमार की अदालत ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अमित शाह (Amit Shah) पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में राहत दी है. राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई के उपरांत निचली अदालत द्वारा जारी गैर जमानती वारंट पर एक माह के लिए रोक लगा दी है. राहुल गांधी के अधिवक्ता को ट्रायल फेस करने के लिए अग्रतार कार्रवाई करने का निर्देश दिया है .

मामले की सुनवाई के दौरान राहुल गांधी के अधिवक्ता ने अदालत से गुहार लगाई की निचली अदालत द्वारा जारी किए गए गैर जमानती वारंट गलत है. यह नियम संगत नहीं है. इसलिए इसे रद्द कर दी जाए या इस पर रोक लगा दी जाए. अदालत में उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए एक माह के लिए रोक लगा दी है.

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि वर्ष 2018 में एक अधिवेशन में राहुल गांधी ने अपने भाषण में भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उसी टिप्पणी से आहत होकर झारखंड के चाईबासा जिले के प्रताप कटिहार ने निचली अदालत में शिकायतवाद याचिका दायर की थी. निचली अदालत ने उनके आवेदन पर संज्ञान लेने के उपरांत मामले को सुनवाई के लिए चाईबासा के सांसद व विधायक के लिए विशेष गठित कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया था. पूर्व में इस मामले में अदालत ने राहुल गांधी को हाजिर होने का आदेश दिया था. लेकिन ना तो राहुल गांधी आए और ना ही उनके अधिवक्ता अदालत पहुंचे. उसके बाद अदालत ने राहुल गांधी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया.

दिल्ली पुलिस को वारंट की तमिल करने का आदेश दिया गया था. उसके बाद राहुल गांधी के अधिवक्ता निचली अदालत में आवेदन देकर छूट मांगी थी. अदालत ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया उसे हाजिर होने का आदेश दिया निचली अदालत द्वारा आवेदक को खारिज किए जाने को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.

ये भी पढ़ें-: 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com