विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2022

झारखंड : "स्कूल खोल घर चले जाते हैं सर..." अनूठे अंदाज में बच्चे ने खोली स्कूली कुव्यवस्था की पोल, खूब वायरल हो रहा वीडियो

वायरल वीडियो में बच्चे ने आरोप लगाया है कि शिक्षक स्कूल खोल कर घर चले जाते हैं. वे केवल हाजिरी बनाने आते हैं. वहीं, उसने ये भी आरोप लगाया कि स्कूल में साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता है.

झारखंड : "स्कूल खोल घर चले जाते हैं सर..." अनूठे अंदाज में बच्चे ने खोली स्कूली कुव्यवस्था की पोल, खूब वायरल हो रहा वीडियो
बच्चों को शौच और पीने का पानी लाने के लिए बाहर जाना पड़ता है. 
गोड्डा:

झारखंड के गोड्डा जिले का एक सरकारी स्कूल इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. स्कूल जिले के भिखियाचक नाम के गांव में स्थित है, जिसकी दशा दयनीय है. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे लगातार स्थिति में सुधार की मांग कर रहे थे. लेकिन इस बाबत कोई कदम नहीं उठाया गया, जिसके बाद उक्त स्कूल में पढ़ने वाले छठी क्लास बच्चे ने स्कूल का कायाकल्प करने का बीड़ा उठाया. उसने एक खाली बोतल को माइक तरह पकड़ा और स्कूल के दशा की पत्रकार के तरह ग्राउंड रिपोर्टिंग की और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

इधर, वीडियो इतने जबरदस्त रूप से वायरल हुआ कि मेन स्ट्रीम के मीडिया के साथ-साथ प्रशासन भी हक्का-बक्का रह गया. वीडियो के वायरल होने के बाद विकास से दूर इस गांव में NDTV की टीम पहुंची. बरसाती नाले पर ताड़ के दो पेड़ों को डालकर बनाए गए पुल से पार होकर जब टीम रिखियाचक के उस मध्य विद्यालय में पहुंची तो वायरल वीडियो को सही पाया. 

स्कूल में पदस्थापित शिक्षक सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति करते दिखे. विद्यालय का विजिट करने वाले सीआरपी को उस स्कूल का नाम तक पता नहीं था. फिलहाल पूरे मामवे जिला शिक्षा अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है और संबंधित अधिकारियों से कारण पृच्छा की मांग की है. 

बता दें कि वायरल वीडियो में बच्चे ने आरोप लगाया है कि शिक्षक स्कूल खोल कर घर चले जाते हैं. वे केवल हाजिरी बनाने आते हैं. वहीं, उसने ये भी आरोप लगाया कि स्कूल में साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता है. बच्चों को शौच और पीने का पानी लाने के लिए बाहर जाना पड़ता है. 

यह भी पढ़ें - 
-- महंगाई, बेरोजगारी पर कांग्रेस का देशव्यापी हल्लाबोल, PM हाउस घेरने का ऐलान: 10 बातें

-- श्रीलंका के बंदरगाह की तरफ बढ़ा चीन का जहाज, भारत को सता रही इस बात की चिंता

VIDEO: जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में आतंकी हमला, एक प्रवासी मजदूर की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
पंजाब सरकार ने पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए योजना शुरू की, किसानों को दी जाएगी सब्सिडी
झारखंड : "स्कूल खोल घर चले जाते हैं सर..." अनूठे अंदाज में बच्चे ने खोली स्कूली कुव्यवस्था की पोल, खूब वायरल हो रहा वीडियो
राजस्थान : हनुमानगढ़ जंक्शन समेत कई रेलवे स्टेशनों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जैश-ए-मोहम्मद के नाम से था लेटर
Next Article
राजस्थान : हनुमानगढ़ जंक्शन समेत कई रेलवे स्टेशनों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जैश-ए-मोहम्मद के नाम से था लेटर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com