गुमला में उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) के शीर्ष कमांडर सुकर उरांव का गोलियों से छलनी शव रविवार को बरामद किया गया. इस घटना की पुष्टि करते हुए गुमला के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (SDPO) मनीष चंद्र लाल ने बताया कि शव की पहचान जेजेएमपी के शीर्ष नक्सली कमांडर सुकर उरांव के रूप में की गई है . उन्होंने बताया कि मारे गए उग्रवादी के शरीर में आधा दर्जन से अधिक गोलियों के निशान पाए गए हैं. उसके पास से तीन मोबाइल फोन और गोलियों के 10 खोखे बरामद किए गए हैं. घटना घाघरा थाना क्षेत्र के लावादाग की है.
सूचना मिलने पर पुलिस ने रविवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की छानबीन में जुट गई है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है . यह भी खुलासा नहीं हो सका है कि उसकी हत्या के पीछे किसका हाथ है.
कुख्यात नक्सली सुकर उरांव गुमला के अलावा घाघरा, बिशुनपुर, लोहरदगा के सेन्हा सहित कई थाना क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बना हुआ था. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं