विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2024

मेरे खिलाफ झूठ फैला रही BJP... विरोधियों पर बरसे झारखंड के CM हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग मां और बेटियों की बात करते हैं. गुजरात और पंजाब के मामले इनके असली चेहरे उजागर करते हैं. ये ऐसे ही लोगों के साथ हैं, जो महिलाओं से दुष्कर्म और छेड़छाड़ के आरोप में जेल में बंद है. चुनाव के वक्त ये इनका इस्तेमाल करते हैं.

मेरे खिलाफ झूठ फैला रही BJP... विरोधियों पर बरसे झारखंड के CM हेमंत सोरेन
रांची:

झारखंड में इसी महीने होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर BJP और JMM के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. BJP झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लैंड स्कैम को लेकर घेर रही है. अब हेमंत सोरेन ने BJP पर पलटवार किया है. सोरेन ने दावा किया कि BJP साजिशन उनके खिलाफ झूठ फैला रही है.

हेमंत सोरेन ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "मैं गलत नहीं बोलता हूं, जब कहता हूं की BJP झूठ और नफ़रत का शोरूम है. हम झारखंडियों को विरासत में संघर्ष मिला. पुरखों की वीरता का पाठ मिला. लेकिन इन तानाशाहों को सिर्फ और सिर्फ नफ़रत फैलाने का ज्ञान मिला."

Exclusive: जिन्हें उजाड़ा, जो भी लूटा... पाई-पाई का लेंगे हिसाब - BJP पर बरसे झारखंड के CM हेमंत सोरेन

झारखंड के CM ने आगे लिखा, "करोड़ों रुपये खर्च कर देखिए ये कैसे नफ़रत, हिंसा, सामाजिक विद्वेष और मेरे खिलाफ झूठ फैला रहे हैं." हेमंत सोरेन ने अपने पोस्ट के आखिर में एक स्टोरी लिंक भी शेयर किया है. 

इससे पहले हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग मां और बेटियों की बात करते हैं. गुजरात और पंजाब के मामले इनके असली चेहरे उजागर करते हैं. ये ऐसे ही लोगों के साथ हैं, जो महिलाओं से दुष्कर्म और छेड़छाड़ के आरोप में जेल में बंद है. चुनाव के वक्त ये इनका इस्तेमाल करते हैं.
 

झारखंड चुनाव से पहले CBI का बड़ा एक्शन, 20 जगहों पर मारा छापा, 16 जिंदा कारतूस और 50 लाख कैश जब्त

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com