झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने हैं. तमाम न्यूज चैनलों और सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल में झारखंड में BJP की अगुवाई वाले NDA की सरकार बनती दिखाई गई है. सिर्फ दो एग्जिट पोल 'एक्सिस माय इंडिया' और 'दैनिक भास्कर रिपोर्टर्स पोल' ने झारखंड में INDIA को बहुमत मिलता दिखाया है. एक्सिस माय इंडिया ने INDIA के लिए 53 से 59 सीटों का अनुमान दिया है. ये बहुमत के आंकड़े 41 से काफी ज्यादा है. वहीं, NDA के लिए सिर्फ 25 सीटों का अनुमान जताया गया है. इस बीच एक्सिस माय इंडिया के चीफ प्रदीप कुमार गुप्ता ने खुद बताया है कि आखिर झारखंड के लिए प्रीडिक्शन में उन्होंने INDIA को इतनी सीटें क्यों दीं?
एक्सिस माय इंडिया के चेयरमैन प्रदीप गुप्ता कहते हैं, "झारखंड में INDIA गठबंधन के जीतने की 3-4 खास वजहें हो सकती हैं. उनमें से एक है एंटी इनकंबेंसी यानी सत्ता विरोधी लहर. लेकिन हमारे सर्वे में सरकार के पक्ष में इनकंबेंसी पाई गई. लोग सरकार का आकलन उसके सरोकार के विषय के साथ करते हैं. सरोकार का विषय ये है कि सरकार ने इन 5 सालों में क्या-क्या काम किए. सरकार ने 5 साल पहले और दौरान जो वादे किए थे, उनमें से कितने पूरे किए गए. कागजी पर लिखी बात धरातल पर कितनी उतरकर आई... मतदाता इन्हीं चीजों के आधार पर अपना वोट तय करते हैं."
एग्जिट पोल पर कितने सही?
हाल के समय में एग्जिट पोल को लेकर विश्वसनीयता कम हुई है. इसे लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में प्रदीप गुप्ता कहते हैं, "एग्जिट पोल का सिंपल सा साइंस है. इसमें हम लोगों से बात करके ये समझाने की कोशिश ककते हैं कि किस पार्टी को किसने वोट किया. इससे रिजल्ट से पहले रिजल्ट को लेकर एक मोटा-मोटा आइडिया हो जाता है. अगर एग्जिट पोल में किसी के नंबर्स सही आए या ना आएं, फिर भी एक आकलन तो रहता ही है. क्योंकि सर्वे में कई बार 0.1 फीसदी से भी कम सैंपल साइज होता है. हम बस अनुमान लगाने की कोशिश ही करते हैं."
प्रदीप गुप्ता कहते हैं, "जहां तक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल की बात है, तो हम पिछले 11 साल में 77 चुनावों का अनुमान लगा चुके हैं. उनमें से 70 चुनावों के अनुमान सही साबित हुए हैं. सिर्फ 6 चुनावों में ऐसा हुआ है कि हमारा अनुमान सही नहीं पाया गया. इसलिए ये आपका फैसला होना चाहिए कि आप हमारे एग्जिट पोल पर यकीन करते हैं या नहीं करते."
झारखंड के लिए क्या कहते हैं एग्जिट पोल के नतीजे:-
- झारखंड के लिए अभी तक सिर्फ एक्सिस माय इंडिया ने अपने एग्जिट पोल में INDIA को बहुमत मिलता दिखाया है. एग्जिट पोल में INDIA के लिए 53 सीटों का अनुमान है. जबकि NDA के लिए 25 सीटों का अनुमान जताया गया है.
-झारखंड के लिए Times Now-JVC के एग्जिट पोल में NDA को 40-44 सीटें मिलने का पूर्वानुमान है. INDIA के लिए 30 से 40 सीटों का अनुमान जताया गया है. 1-1 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं.
-झारखंड के लिए चाणक्य स्ट्रैटजीज के एग्जिट पोल में NDA के लिए 45 से 50 सीटों का प्रीडिक्शन है. INDIA के लिए 35 से 38 सीटों का अनुमान है. 3 से 5 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं. राज्य में कुल 81 सीटें हैं. बहुमत का आंकड़ा 41 है.
-झारखंड के लिए पीपुल पल्स के एग्जिट पोल में NDA को 44-53 सीटें मिलने का प्रीडिक्शन है. जबकि INDIA के लिए 25 से 37 सीटों का अनुमान लगाया गया है. महाराष्ट्र के लिए पीपुल पल्स के एग्जिट पोल में महायुति को 175 से 195 सीटें जीतने का अनुमान जताया है. वहीं, MVA को 82-112 सीटों का अनुमान है.
-टाइम्स नाऊ-JVC ने NDA के लिए 40-44 सीटों का अनुमान जताया है, जबकि INDIA के लिए 30-40 सीटों का अनुमान है. अन्य के खाते में 1 सीटें जाती दिख रही हैं.
-दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में झारखंड में NDA के लिए 37-40 सीटों का अनुमान है. एग्जिट पोल में INDIA को 36-39 सीटों का अनुमान जताया गया है.
-P-मार्क ने अपने एग्जिट पोल में NDA के लिए 31-40 सीटों का अनुमान दिया है. जबकि INDIA को 37-47 सीटें मिलती दिख रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं