JDU-RJD fight over Tejashwi Yadav : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को जदयू ने नौसिखिया राजनीतिज्ञ कहा तो राजद ने पलटवार किया है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में अपराधियों का तांडव हो रहा है और सत्ता में बैठे लोग मस्त हैं. अपराधियों के सामने इनका पुलिस-प्रशासन, शासन तंत्र पस्त है. ये लोग तेजस्वी यादव पर सवाल खड़े कर रहे हैं, उनका मजाक बना रहे हैं.
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जब तेजस्वी यादव बिहार में हो रहे अपराधिक घटनाओं पर सवाल उठाते हैं तो सरकार में बैठे लोग मजाक उड़ा रहे हैं. इससे यह साबित होता है कि इन लोगों से अपराध पर लगाम नहीं लग सकता है और इन लोगों ने अपराधियों के सामने घुटने टेक दिए हैं.
दरअसल, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को नौसिखिया राजनीतिज्ञ बताते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था, "नौसिखिया राजनीतिज्ञ तेजस्वी यादव जी! अपराध की कोई जाति होती है? सत्ता में रहें तो तेजस्वी यादव, सत्ता से बाहर तरूण यादव."
नवसिखुआ राजनीतिज्ञ @yadavtejashwi जी ! अपराध का कोई जाति होता है?
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) June 16, 2024
सत्ता में रहें तो तेजस्वी यादव,
सत्ता से बाहर तरूण यादव।
हे प्रभु आनंद-दाता ज्ञान इनको दीजिए,
शीघ्र सारे भाषाई दुर्गुणों को दूर इनसे कीजिए।
॥ हे प्रभु आनंद-दाता ज्ञान इनको दीजिए...॥@RJD_BiharState @RJDforIndia pic.twitter.com/MXMHXYgDse
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा था, "हे प्रभु आनंद-दाता ज्ञान इनको दीजिए, शीघ्र सारे भाषाई दुर्गुणों को दूर इनसे कीजिए. हे प्रभु आनंद-दाता ज्ञान इनको दीजिए."
बिहार की NDA सरकार में सरकारी अपराधियों को सिर्फ़ और सिर्फ एक ही चिंता और डर रहता है कि सत्ता संरक्षण में वारदात करते समय कहीं उनके पिस्तौल और बंदूक़ की गोलियाँ ना खत्म हो जाएं।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 15, 2024
ये सिर्फ़ गोली मार कर की गयी हत्या की घटनाएँ है। इनमें गोलीबारी और बमबारी की वो घटनाएँ नहीं है जिनमें…
तेजस्वी यादव बिहार सरकार और केंद्र सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं. वह कानून से लेकर नौकरियों को लेकर सरकार को घेर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं