विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2013

जदयू का चिंतन शिविर : शिवानंद तिवारी ने दिखाए बगावती तेवर, किया नीतीश पर हमला

पटना:

बिहार के राजगीर में जनता दल युनाइटेड के चिंतन शिविर में पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी बगावती तेवर दिखाए। तिवारी ने इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर परोक्ष हमला भी किया।

तिवारी ने नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी के कुछ नेता ऊपर जाना चाहते हैं और बिना टीम के कोई ऊपर नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि पार्टी में उन्हें दरकिनार किया जा रहा है। उनके तजुर्बे और उम्र का ख्याल नहीं रखा जा रहा है।

भाजपा की ओर से पीएम पद के दावेदार नरेंद्र मोदी को लोकतंत्र के लिए एक खतरा बताते हुए तिवारी ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी को साथ लेकर चलने की जरूरत है। संकुचित सोच के साथ ऊपर नहीं उठा जा सकता। तिवारी के हमले से नीतीश कुमार काफी नाराज दिखाई दिए। पार्टी अध्यक्ष शरद यादव भी नाराज दिखे।

गौरतलब बात यह रही शिवानंद तिवारी ने जैसे ही मोदी के खिलाफ बोला, पार्टी के ही कई कार्यकर्ताओं ने जमकर इसका विरोध किया। विरोध इतना तीव्र था कि तिवारी का अपना भाषण रोकना पड़ा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीतीश कुमार, शिवानंद तिवारी, जनता दल युनाइटेड, जदयू चिंतन शिविर, Nitish Kumar, Shivanand Tiwari, Janta Dal United, JDU Camp, नरेंद्र मोदी, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com