विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2019

लोकसभा में अपने भाषण से चर्चा में आए लद्दाख के सांसद ने अरुण जेटली के निधन पर जताया दुख, दिया यह बयान

Arun Jaitley Death: जामयांग सेरिंग नामग्याल ने पूर्व केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के निधन पर दुख जताते हुए इसे देश के लिए "अपूरणीय क्षति" करार दिया.

लोकसभा में अपने भाषण से चर्चा में आए लद्दाख के सांसद ने अरुण जेटली के निधन पर जताया दुख, दिया यह बयान
लद्दाख के सांसद ने अरुण जेटली के निधन पर जताया दुख
लद्दाख:

सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल (Jamyang Tsering Namgyal) ने पूर्व केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) के निधन पर दुख जताते हुए इसे देश के लिए "अपूरणीय क्षति" करार दिया और कहा कि भाजपा के कद्दावर नेता ने समय-समय पर ''नये भारत'' के निर्माण में योगदान दिया. नामग्याल ने रविवार को कहा, "कल, हम सभी को जेटलीजी के निधन का दुःखद समाचार मिला. वह न केवल भाजपा के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक मजबूत नेता थे. उन्होंने समय-समय पर ''नये भारत'' के निर्माण में योगदान दिया."

परदे के पीछे रहकर योजना बनाने में माहिर थे पूर्व वित्त मंत्री, सभी पार्टियों में थे उनके दोस्त

नामग्याल ने लेह से लगभग 45 किलोमीटर दूर हेमिस मोनेस्ट्री में एक दीक्षांत समारोह के इतर पत्रकारों से यह बात कही. नामग्याल ने कहा कि जेटली का निधन एक "अपूरणीय क्षति" है और उनके निधन से जो खालीपन हुआ है उसे भरा नहीं जा सकता.

पेन से लेकर घड़ियों तक, इन महंगे ब्रांड्स के शौकीन थे अरुण जेटली

उन्होंने कहा, "एक आखिरी कदम जो उन्होंने वित्तमंत्री के रूप में उठाया था, वह था ''एक राष्ट्र-एक कर'' व्यवस्था की शुरुआत." उन्होंने कहा, "लद्दाख के लोगों की ओर से, मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं."

Video: बीजेपी और अरुण जेटली के बीच कभी ना टूटने वाला रिश्ता था: पीएम मोदी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: