विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2017

जम्मू-कश्मीर : बारामूला में मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर : बारामूला में मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर में तैनात सुरक्षाकर्मी...
श्रीनगर: उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शनिवार को दो आतंकवादी मारे गए, जबकि अभियान के दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. मारे गए आतंकियों में हिजबुल मुजाहद्दीन का सोपोर कमांडर परवेज वानी और लश्कर तैयबा का उमर गाजी उर्फ अजगर था. सेना के राष्ट्रीय रायफल्स और जम्मू कश्मीर पुलिस के साझा ऑपरेशन में इन दोनों आतंकियों को मार गिराया गया.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बारामूला जिले के अमरगढ़ इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुबह सुरक्षा बलों ने इलाके में अभियान शुरू किया. इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई, नतीजतन दो आतंकवादी मारे गए.

अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गया और एक अन्य अधिकारी को भी चोट आई. उन्होंने बताया कि गोलीबारी की जगह से अन्य सामान के साथ बरामद हथियारों में एक एके राइफल और एक पिस्तौल शामिल है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, बारामूला में मुठभेड़, Jammu Kashmir, Encounter In Baramula
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com