विज्ञापन

पहलगाम अटैक में आतंकियों का शिकार बने मंजूनाथ का आखिरी VIDEO आया सामने

Jammu-Kashmir Terror Attack: मंजूनाथ और उनकी पत्‍नी पल्‍लवी का अपनी कश्‍मीर यात्रा के दूसरे दिन शिकारा राइड का एक वीडियो सामने आया है. इस दौरान दोनों पति-पत्‍नी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. 

पहलगाम अटैक में आतंकियों का शिकार बने मंजूनाथ का आखिरी VIDEO आया सामने
आतंकियों की गोलीबारी में शिवमोग्‍गा निवासी मंजूनाथ की मौत हो गई है.
नई दिल्‍ली :

Jammu-Kashmir Terror Attack: जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में आतंकी हमलों में कर्नाटक के शिवमोग्‍गा के मंजूनाथ राव की मौत हो गई. मंजूनाथ अपने परिवार के साथ जम्‍मू-कश्‍मीर घूमने के लिए गए थे. आतंकी हमले में जान गंवाने वाले मंजूनाथ का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में मंजूनाथ अपनी पत्‍नी के साथ शिकारा राइड करते नजर आ रहे हैं. 

मंजूनाथ और उनकी पत्‍नी पल्‍लवी अपनी कश्‍मीर यात्रा के दूसरे दिन एक शिकारा राइड कर रहे हैं. इस दौरान दोनों पति-पत्‍नी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. 

मंजूनाथ और उनकी पत्‍नी वीडियो में कहते हैं, "मैं मंजूनाथ शिवमोग्‍गा कर्नाटक से... अब हमारा कश्‍मीर टूर का दूसरा दिन है. कल हम बोट हाउस में ठहरे थे और बोट हाउस बहुत ही अच्‍छा था. अब हम कश्‍मीर में शिकारा राइड कर रहे हैं. और शिकारा राइड करवा रहे हैं मोहम्‍मद रफीक जी."  

आतंकियों की गोलीबारी में मंजूनाथ की मौत

हालांकि अब मंजूनाथ हमारे बीच नहीं हैं. आतंकियों की गोलीबारी में शिवमोग्‍गा निवासी मंजूनाथ की मौत हो गई है. मंजूनाथ शिवमोग्‍गा के विजयनगर तृतीय क्रॉस के निवासी थे. मंजूनाथ रियल एस्‍टेट कारोबारी थे. उनका परिवार चार दिन पहले ही कश्मीर की यात्रा पर गया था. मंजूनाथ के साथ उनकी पत्‍नी और बेटा भी था. 

मंजूनाथ की पत्नी पल्लवी MAMCOS में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. मां और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. 

सीएम सिद्धारमैया ने मौत पर जताया शोक

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कारोबारी मंजूनाथ राव के निधन पर शोक जताया है. सिद्धरमैया ने घटना को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कर्नाटक से अधिकारियों की एक टीम कश्मीर के लिए रवाना हो गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com