महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर में सरकार चलाने को लेकर कोशिशें जारी हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राम माधव को महबूबा से बात करने को कहा है। राम माधव अगले हफ्ते श्रीनगर का दौरा कर महबूबा से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद से दोनों दलों के बीच AFSPA और हाइड्रो प्रोजेक्ट्स को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है, जिसके चलते नए मुख्यमंत्री के कामकाज संभालने में देरी हो रही है। बीजेपी आलाकमान चाहता है कि इस मसले पर अनिश्चिता कम हो और राज्य में जल्द से जल्द सरकार कामकाज संभाले।
मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद से दोनों दलों के बीच AFSPA और हाइड्रो प्रोजेक्ट्स को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है, जिसके चलते नए मुख्यमंत्री के कामकाज संभालने में देरी हो रही है। बीजेपी आलाकमान चाहता है कि इस मसले पर अनिश्चिता कम हो और राज्य में जल्द से जल्द सरकार कामकाज संभाले।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू-कश्मीर, अमित शाह, राम माधव, महबूबा मुफ्ती, Jammu-Kashmir, Amit Shah, Ram Madhav, Mehbooba Mufti