
जम्मू-कश्मीर में पैलेट गन के इस्तेमाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पैलेट गन का इस्तेमाल आखिरी विकल्प पर तौर पर
ये कोई आम प्रदर्शनकारी नहीं हैं
पैलेट गन के विकल्प पर भी विचार कर रहा है केंद्र
कश्मीर में प्रदशर्नकारियों पर पैलेट गन के इस्तेमाल पर रोक लगाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को कहा था कि पैलेट गन के विकल्प पर विचार करें ताकि किसी भी नागरिक को नुकसान न पहुंचे. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को कहा कि ऐसे किसी विकल्प को देखे जिससे दोनों पक्षों को नुकसान न पहुंचे. कोर्ट ने यह भी कहा कि प्रदर्शन करने वालों को नुकसान पहुंचाना सुरक्षाबलों का मकसद नहीं होता, लेकिन उसी समय अपने आपको बचाना, टीम को बचाना और सम्पत्ति को बचाना होता है. कोर्ट ने कहा- प्रदर्शनकारियों पर गंदा पानी, टेजर्स गन का इस्तेमाल किया जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर जम्मू कश्मीर में सेना द्वारा इस्तेमाल करने वाले पैलेट गन को बंद करने की मांग की गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं