गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों के नाम सामने आ गए हैं. गृहमंत्री राजनाथ सिंह और वित्तमंत्री अरुण जेटली के अलावा कांग्रेस से गुलाम नबी आजाद और मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हैं. इसके अलावा विपक्षी दलों की ओर से असदुद्दीन औवेसी बदरुद्दीन अजमल और ई अहमद जैसे मुस्लिम चेहरों को भी इस प्रतिनिधि मंडल में शामिल किया गया है.
यह दल दो दिन के दौरे पर 4 सितंबर को जम्मू-कश्मीर जाएगा. सरकार की ओर से कहा गया है कि दल में शामिल कोई भी सदस्य राज्य के किसी भी व्यक्ति, संगठन और अलगाववादी नेताओं से मिल सकता है. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने इस 28 सदस्य दल को राज्य में भेजने का समर्थन किया है हालांकि दोनों दलों की ओर से अपने किसी सांसद को इसमें शामिल नहीं किया है.
कश्मीर जाने वाले नेता
बीजेपी
कांग्रेस
लोक जनशक्ति पार्टी
रामविलास पासवान
जेडीयू
शरद यादव
आरजेडी
जयप्रकाश यादव
सीपीएम
सीताराम येचुरी
सीपीआई
डी राजा
एनसीपी
तारिक़ अनवर
तृणमूल कांग्रेस
सौगत रॉय
शिवसेना
संजय राउत
आनंद राव अडसुल
टीडीपी
टी नरसिम्हन
शिरोमणी अकाली दल
प्रेम सिंह चंदूमाजरा
बीजू जनता दल
दिलीप टिर्की
AIMIM
असदुद्दीन औवेसी
AIUDF
बदरुद्दीन अजमल
मुस्लिम लीग
ई अहमद
टीआरएस
जितेंद्र रेड्डी
आरएसपी
एनके प्रेमचंद्रन
AIADMK
पी वेणुगोपाल
DMK
टी शिवा
वाईएसआर-कांग्रेस
वाई बी सुब्बा
आम आदमी पार्टी
धर्मवीर गांधी
INLD
दुष्यंत चौटाला
यह दल दो दिन के दौरे पर 4 सितंबर को जम्मू-कश्मीर जाएगा. सरकार की ओर से कहा गया है कि दल में शामिल कोई भी सदस्य राज्य के किसी भी व्यक्ति, संगठन और अलगाववादी नेताओं से मिल सकता है. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने इस 28 सदस्य दल को राज्य में भेजने का समर्थन किया है हालांकि दोनों दलों की ओर से अपने किसी सांसद को इसमें शामिल नहीं किया है.
कश्मीर जाने वाले नेता
बीजेपी
- राजनाथ सिंह
- अरुण जेटली
- जितेंद्र सिंह
कांग्रेस
- ग़ुलाम नबी आज़ाद
- मल्लिकार्जुन खड़गे
- अंबिका सोनी
लोक जनशक्ति पार्टी
रामविलास पासवान
जेडीयू
शरद यादव
आरजेडी
जयप्रकाश यादव
सीपीएम
सीताराम येचुरी
सीपीआई
डी राजा
एनसीपी
तारिक़ अनवर
तृणमूल कांग्रेस
सौगत रॉय
शिवसेना
संजय राउत
आनंद राव अडसुल
टीडीपी
टी नरसिम्हन
शिरोमणी अकाली दल
प्रेम सिंह चंदूमाजरा
बीजू जनता दल
दिलीप टिर्की
AIMIM
असदुद्दीन औवेसी
AIUDF
बदरुद्दीन अजमल
मुस्लिम लीग
ई अहमद
टीआरएस
जितेंद्र रेड्डी
आरएसपी
एनके प्रेमचंद्रन
AIADMK
पी वेणुगोपाल
DMK
टी शिवा
वाईएसआर-कांग्रेस
वाई बी सुब्बा
आम आदमी पार्टी
धर्मवीर गांधी
INLD
दुष्यंत चौटाला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं