विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2024

जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में ट्रक ने कार को मारी टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

अधिकारियों ने बताय़ा कि दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक गोवंशीय पशुओं की भी मौत हो गई. ट्रक जंद्राह से मनवाल की ओर जा रहा था.

जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में ट्रक ने कार को मारी टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
उधमपुर/जम्मू:

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में रविवार तड़के एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे एक दंपति और उनकी दो बेटियों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जम्मू से यह परिवार कश्मीर जा रहा था. अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना आधी रात के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टिकरी के पास सालोर में हुई.

उन्होंने कहा कि लापरवाही से चलाए जा रहे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जो बाद में दूसरे ट्रक से टकरा गई, जिससे नितिन डोगरा (37), उनकी पत्नी रित्तू (32) और बेटियां खुशी (17) और वाणी (11) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरी बेटी बृंदा (15) को गंभीर चोटें आई हैं.

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी चालक को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है, जो दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया था. इस बीच, जम्मू के झज्जर कोटली इलाके में मनवाल के पास सुबह करीब पांच बजे गोवंशीय पशुओं से भरा एक ट्रक पुल से नीचे गिर गया, जिससे चालक की मौत हो गई.

अधिकारियों ने बताय़ा कि दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक गोवंशीय पशुओं की भी मौत हो गई. ट्रक जंद्राह से मनवाल की ओर जा रहा था.

ये भी पढ़ें- ठाणे फायरिंग मामला: BJP विधायक के खिलाफ एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज

ये भी पढ़ें- AAP विधायकों के खरीद-फरोख्त के दावों पर दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल से मांगे सबूत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com