विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2020

जम्मू कश्मीर: राजौरी के केरी में घुसपैठ कर रहे आतंकी को सेना ने मार गिराया, हथियार बरामद

जम्मू कश्मीर के राजौरी के केरी इलाके में बुधवार की सुबह सुरक्षाबलों ने एक आतंकी घुसपैठ को नाकाम कर दिया. घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे आतंकी को मार गिराया गया.

जम्मू कश्मीर: राजौरी के केरी में घुसपैठ कर रहे आतंकी को सेना ने मार गिराया, हथियार बरामद
राजौरी में घुसपैठ कर रहा आतंकी ढेर. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कश्मीर:

जम्मू कश्मीर के राजौरी के केरी इलाके में बुधवार की सुबह सुरक्षाबलों ने एक आतंकी घुसपैठ को नाकाम कर दिया. घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे आतंकी को मार गिराया गया. यह आतंकी सुबह तकरीबन 5.55 पर घुसपैठ की कोशिश कर रहा था. जानकारी है कि आतंकी 400 मीटर एलओसी के भारतीय इलाके में आ गया था, तभी सेना ने उसपर फायर किया. सेना की कार्रवाई में घुसपैठिए आतंकी को मार गिराया गया.

आतंकी की तलाशी लेने पर सेना को उसके पास से एक एके-47 और दो मैगजीन मिली हैं. इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

बारामूला में आतंकी हमला

इसके अलावा बुधवार को सुबह में सीआरपीएफ के जवानों पर सोपोर के बारामूला में आतंकी हमला हुआ है, जिसमें एक जवान शहीद हुआ है, वहीं एक नागरिक की मौत भी हुई है. हमले में तीन अन्य जवान घायल हुए हैं. इलाके में सीआरपीएफ की 179वीं बटालियन के जवान नाकाबंदी कर रहे थे, तभी आतंकियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. 

त्राल में आतंकियों के साथ मुठभेड़

वहीं अनंतनाग के त्राल में भी मंगलवार देर रात सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई. बुधवार की सुबह तक इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. सेना को इलाके में आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com