विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2021

''भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई है'' नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा

सिद्धू अपने चिर-परिचित अंदाज में ही दिख रहे हैं. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा है कि उनकी लड़ाई भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ है.

''भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई है'' नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उनकी लड़ाई भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ है.
नई दिल्ली:

पंजाब कांग्रेस में अब भी अंदरखाने सब ठीक नहीं है. राज्य में कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के बीच मतभेद की खबरें अब पुरानी हो चली हैं. राज्य के ताजा सियासी घटनाक्रम की बात करें तो सिद्धू अपने चिर-परिचित अंदाज में ही दिख रहे हैं. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा है कि उनकी लड़ाई भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ है. 

उन्होंने कहा कि वे राजनीति में नहीं आना चाहते थे. परगट सिंह ने उन्हें राजनीति ज्वाइन करने के लिए कहा. सिद्धू ने कहा कि तब से मैंने ठान लिया है कि मैं पंजाब के विकास के लए हमेशा खड़ा रहूंगा. जरूरत पड़ी तो अकेले ही सिस्टम के खिलाफ लड़ाई लड़ूंगा.

उन्होंने आगे कहा कि मुझे पंजाब में ही रहना है और पंजाब के विकास के लिए ही मेहनत करते रहनी है. सिद्धू ने कहा कि ये मेरा जुनून है मैं चुप नहीं बैठ सकता, गलत बर्दाश्त नहीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com