विज्ञापन
1 year ago
नई दिल्ली:

इजरायल और फिलिस्‍तीन (Israel and Palestine) के बीच जारी युद्ध में अब तक 1600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इजरायल पर हमास के हमले (Hamas Attack) के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास को इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी. भारत समेत कई देशों ने मुश्किल की इस घड़ी में इजरायल के साथ खड़े होने की बात की है. वहीं बिगड़ते हालात के बीच दिल्ली से तेल अवीव के बीच की 14 अक्टूबर तक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

Israel Hamas War LIVE Updates:

हथियारों के साथ अमेरिका का विमान इजरायल पहुंचा
हथियारों के साथ अमेरिका का पहला विमान दक्षिणी इजरायल के नेवातिम एयरबेस पहुंच चुका है. इजरायल डिफेंस फोर्स ने कहा कि हमारी सेनाओ के बीच सहयोग युद्ध के वक्‍त क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने का महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा है. 

ब्रिटेन की संसद ने इजरायल के प्रति प्रदर्शित की एकजुटता, नीले और सफेद रोशनी से जगमगा उठी
हमास के हमले के बाद ब्रिटेन ने इजरायल के प्रति एक बार फिर एकजुटता प्रदर्शित की है. आज रात को ब्रिटेन की संसद पर नीली और सफेद रोशनी के जरिये इजरायल के प्रति एकजुटता प्रदर्शित की गई. 

इजरायल पर हमले के पीछे ईरान का हाथ होने की कोई जानकारी नहीं : जेक सुलिवन
अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन ने इजरायल पर हमले के पीछे ईरान का हाथ होने के आरोपों पर कहा कि इस बारे में हमारे पास ईरान को लेकर कोई विशेष जानकारी नहीं है. हम आने वाले घंटों और दिनों में वह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन वर्तमान में वह हमारे पास नहीं है. 

सीरिया की ओर से मोर्टार हमले के बाद इजरायल ने आर्टिलरी से की जवाबी कार्रवाई
इजरायल डिफेंस फोर्सेज (Israel Defense Forces) ने कहा है कि वह उत्तरी इजरायल की ओर कई मोर्टार दागे जाने के बाद सीरिया में आर्टिलरी से हमले कर रहा है. आईडीएफ ने कहा कि वह मोर्टार फायर के स्रोत को निशाना बना रहा है. 

अमेरिकी बंधकों की संख्‍या के बारे में नहीं है जानकारी : जेक सुलिवन
अमेरिकी बंधकों की संख्या और उनकी स्थिति के बारे में पूछे जाने पर अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन ने कहा कि हमें उनकी स्थिति के बारे में पता नहीं है और हम अमेरिकी नागरिकों की सटीक संख्या की पुष्टि नहीं कर सकते हैं.  

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इस हफ्ते जाएंगे इजरायल
अमेरिकी के विदेश विभाग का कहना है कि विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन हमास के हमलों के बाद अमेरिका का समर्थन जताने के लिए इस सप्ताह इजरायल की यात्रा पर जाएंगे.
यह सरासर दुष्‍टतापूर्ण कृत्‍य : हमास के हमले पर जो बाइडेन
अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने हमास की निंदा करते हुए इजरायल के लिए अमेरिकी समर्थन पर जोर दिया. साथ ही बाइडेन ने हमास के हमले में 10 अमेरिकियों सहित एक हजार से अधिक लोगों की मौत पर शोक व्‍यक्‍त किया है. बाइडेन ने हमास के इस कृत्‍य को सरासर दुष्‍टतापूर्ण कृत्‍य करार दिया है. 

इजराइल-हमास युद्ध में आठ फ्रांसीसी नागरिकों की मौत
फ्रांस की विदेश मामलों की मंत्री कैथरीन कोलोना ने मंगलवार को कहा कि इजराइल में हमलों में मरने वाले फ्रांसीसी नागरिकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र से फ्रांसीसी नागरिकों को वापस लाने में मदद के लिए गुरुवार को एयर फ्रांस की एक विशेष उड़ान जाएगी. 
इज़रायल में नेपाली छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया
नेपाल सरकार ने मंगलवार को कहा कि इजराइल में मौजूद सभी नेपाली छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है.  नेपाल के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सेवा लमसल ने कहा, "इजरायली सेना की सहायता से, हमने लगभग सभी छात्रों को सफलतापूर्वक सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंचा दिया है.
फलस्तीन पर वाजपेयी के भाषण को भूल गई भाजपा: कांग्रेस
कांग्रेस ने अपनी कार्य समिति में इजराइल-फलस्तीन मुद्दे पर पारित प्रस्ताव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हमले के बाद पलटवार करते हुए मंगलवार को कहा कि भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के उस भाषण को भूल गई, जिसमें उन्होंने फलस्तीनी लोगों के अधिकारों की पैरवी की थी. 
इजराइल ने गाजा सीमा क्षेत्र हमास से लिया वापस
इज़राइल ने कहा कि उसने गाजा के सीमावर्ती इलाकों को हमास के आतंकवादियों से वापस ले लिया है क्योंकि युद्ध में मरने वालों की संख्या आज 3,000 से अधिक हो गई है, बताते चलें कि आश्चर्यजनक हमले के बाद से शुरु हुए भीषण लड़ाई का आज चौथा दिन है. 
इजरायल में जहां ठहरी है NDTV की टीम, वहीं गिरा हमास का रॉकेट; होटल के बाहर खड़ी कार जलकर राख
इजरायल के जिस होटल में रुकी थी NDTV की टीम, उस पर गिरा रॉकेट
इजरायल और गाजा के बीच चल रहे युद्ध (Israel Gaza War) से हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. इजरायल  रिपोर्टिंग के लिए गई एनडीटीवी की टीम जिस होटल में रुकी थी वहां पर रॉकेट से हमला किया गया है.  हालांकि इस हमले में  एनडीटीवी के पत्रकार सुरक्षित हैं. हमले के दौरान पत्रकारों ने बंकर में छिपकर अपनी जान बचाई. 
हमास बंधकों को कर दे मुक्त : अरबी इस्लामी नेता ने की अपील
इज़राइल में एक अरबी इस्लामी राजनेता ने मंगलवार को हमास से अपील की कि वह गाजा स्थित फिलिस्तीनी गुट के सीमा पार हमले के दौरान बंधक बनाए गए कुछ इजरायली बंधकों को मुक्त कर दे.यूनाइटेड अरब लिस्ट पार्टी के प्रमुख मंसूर अब्बास ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इस्लाम के मूल्य हमें महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को बंदी नहीं बनाने की सीख देता है. 
इजराइल को समर्थन देने के लिए अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इटली के साथ आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इजराइल में जारी संघर्ष पर चर्चा के लिए अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी और इटली के नेताओं से बात की है. इसके कुछ समय बाद सुनक उत्तरी लंदन के एक यहूदी उपासनागृह में आयोजित प्रार्थना में शामिल हुए और देश के यहूदी समुदाय को आश्वस्त किया कि वह उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. 
'स्वतंत्र संप्रभु' फिलिस्तीनी राज्य के निर्माण की है जरूरत : रूसी राष्ट्रपति पुतिन
"सिर्फ़ खुफिया विभाग नहीं, ऑपरेशनली भी नाकाम रहा इज़रायल..." : पूर्व सैन्य खुफिया प्रमुख
पिछले शनिवार इज़रायल पर हुए हमास के हमले में बड़ी तादाद में हुई मौतों के लिए इज़रायल की तरफ से खुफिया नाकामी के साथ-साथ ऑपरेशनल नाकामी भी ज़िम्मेदार है. यह बात NDTV से एक विशेष इंटरव्यू में इज़रायल के पूर्व सैन्य खुफिया विभाग प्रमुख ने कही. यहां पढ़ें पूरी खबर
हमास के ठिकानों पर इजरायल की कार्रवाई जारी
जर्मनी ने हमास के खिलाफ हत्या, अपहरण की जांच शुरू की
जर्मनी ने संदिग्ध हत्या और बंधक बनाने के मामले में हमास समूह के सदस्यों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. 
ईरान द्वारा इज़राइल पर हमास के हमले की प्रशंसा की फ्रांस के राष्ट्रपति ने की निंदा
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा है कि ईरान द्वारा इजरायल पर हमास के हमले की नजर अंदाज करना  "अस्वीकार्य" है. गौरतलब है कि ईरान के तरफ से हमास के हमलों का स्वागत किया गया है. 

NDTV से बोले फिलिस्तीन के राजदूत - "भारत को दोनों देशों के बीच मध्यस्थता करनी चाहिए"
इज़रायल के साथ मजबूती से खड़ा है भारत : नेतन्याहू के फोन कॉल के बाद बोले PM मोदी

हमास से जारी जंग (Israel hamas War) के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू (Benjamin Netanyahu) ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से फोन पर बात की है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. पीएम मोदी ने पोस्‍ट किया, "मैं प्रधानमंत्री नेतन्‍याहू को उनके फ़ोन कॉल और वर्तमान स्थिति पर अपडेट देने के लिए धन्यवाद देता हूं. भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इज़रायल के साथ मजबूती से खड़े हैं. भारत आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की कड़ी और स्पष्ट रूप से निंदा करता है."

बराक ओबामा ने इजरायल पर हमास के हमले को लेकर किया ट्वीट
Israel Hamas War: हमास के हमले पर इजरायल की जवाबी कार्रवाई के बीच UN ने जताई चिंता
Israel Hamas War: संयुक्त राष्ट्र (UN) ने हमास के हमलों के बाद इजरायल की जवाबी कार्रवाई के मद्देनजर फिलिस्तीन इलाकों में आम नागरिकों और मानवीय आवश्यकताओं को लेकर चिंता व्यक्त की है.हमास ने इजरायल पर शनिवार को ताबड़तोड़ हमला किया, जिसके जवाब में इजरायल ने गाजा पट्टी पर भीषण हमला किया है और  'पूर्ण घेराबंदी' कर दी है.संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने इजरायल और गाजा में आम नागरिकों पर ध्यान केंद्रित किए जाने का आह्वान किया और हमलों में लोगों की मौत होने की घटनाओं एवं हमास द्वारा आम नागरिकों को बंधक बनाए जाने की निंदा की. उन्होंने और कई निर्दोष लोगों की जान जाने की आशंका जताई.
इजरायल की सेना ने गाजा की संसद और असैन्य मंत्रालय को बनाया निशाना

इजरायली सेना ने कहा कि हमास के खिलाफ अभियान में गाजा की संसद और असैन्य मंत्रालय उसके निशाने पर हैं .

व्हाइट हाउस और एफिल टॉवर ने इस अंदाज में किया इजराइल का समर्थन
इजराइल का समर्थन करने के लिए व्हाइट हाउस, एफिल टॉवर इजरायल के झंडे के नीले और सफेद रंगों से जगमगा रहा है.
IDF ने हमास के खिलाफ युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की तस्वीरें की शेयर
इजरायल-गाजा युद्ध का दुनिया पर क्या होगा असर, जानें विशेषज्ञ की राय
गाजा पट्टी के आसपास हमास के 1,500 आतंकियों के शव बरामद : इजरायली सेना
इज़रायली सेना का कहना है कि गाजा पट्टी के आसपास 1,500 हमास आतंकियों के शव मिले हैं. इरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ने कहा है कि हम हमास को मिट्टी में मिला देंगें. उन्होंने कहा कि इजराइल पर हमास के हमले का ऐसा बदला लेंगे कि उनकी पीढ़ियां याद रखेंगी. इस बीच दोनों ओर से एक-दूसरे पर हमले भी जारी हैं. हालांकि, हमास की ओर से कहा गया है कि हम वार्ता को तैयार हैं,  लेकिन इजरायल ने इससे इनकार कर दिया.


फिलिस्तीन के समर्थन में विरोध-प्रदर्शन करने पर एएमयू के चार छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पुलिस ने फिलिस्तीनियों के समर्थन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के कैंपस में विरोध मार्च निकालने पर सोमवार को चार नामजद समेत कई छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.पुलिस अधीक्षक (नगर) मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि इस मामले में कई छात्रों पर मामला दर्ज किया है, जिनमें से चार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
परिजनों के अंतिम संस्कार में खड़े थे इजरायली, तभी हुआ रॉकेट हमला
इजरायल युद्ध में जान गंवाने वाले लोगों-सैनिकों के परिजन आज उनके अंतिम संस्कार में खड़े थे, तभी पीछे से रॉकेटों हमला हुआ. जिसके बाद वहां, मौजूद सभी लोग बचने के लिए जमीन पर लेट गए. इजरायली डिफेंस फोर्स ने इसका वीडियो शेयर किया है जिसमें लिखा है कि यह इजरायल के वर्तमान हालात हैं. हमारी खामोशी को सायरन की आवाज दूर कर रही है.
"सऊदी, फ़िलिस्तीनियों के साथ खड़ा है...": इज़राइल-गाज़ा युद्ध बढ़ने पर बोले क्राउन प्रिंस
इज़रायल-गाज़ा युद्ध बढ़ने पर सऊदी अरब ने कहा है कि वह शांति स्‍थापित करने के लिए फ़िलिस्तीनियों के साथ खड़ा है. सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से कहा कि वह इज़रायल पर हमास के हमले के बाद बढ़े संघर्ष को रोकने के लिए काम कर रहे हैं.
"अगर मैं राष्ट्रपति होता तो इजरायल में अत्याचार नहीं होते": पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इजरायल-गाजा युद्ध को लेकर दिए गए बयान में कहा, जब मैं राष्ट्रपति था, हमारे पास ताकत के रूप में शांति थी, और अब हमारे पास कमजोरी, संघर्ष और अराजकता है.  जो अत्याचार इजरायल में हो रहे हैं अगर मैं राष्ट्रपति होता तो  कभी नहीं होता.''

डोनाल्ड ट्रम्प ने  कहा, "हमास के ये हमले अपमानजनक हैं, और इज़रायल को भारी ताकत से अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है. 
इजरायल-गाजा युद्ध का चौथा दिन: अब तक 1600 लोगों की मौत, 5000 से ज़्यादा घायल
आज इजरायल-गाजा युद्ध का चौथा दिन है.इज़रायल-ग़ाज़ा युद्ध में  मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.इज़रायल और ग़ाज़ा के बीच के युद्ध के चौथे दिन मरने वालों का आंकड़ा 1600 के पार कर गया है. इस युद्ध में हमास के हमले से इज़रायल के 900 नागरिकों की मौत हुई है.जबकि  2600 से ज्यादा घायल हैं. वहीं, सैकड़ों लोगों को अगवा किया गया है.दूसरी तरफ, गाजा पट्टी पर इज़रायल की जवाबी कार्रवाई में क़रीब 700 फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं और 2900 फ़िलिस्तीनी घायल हैं. इस बीच दोनों ओर से एक-दूसरे पर हमले भी जारी हैं.
इजरायल युद्ध में ड्यूटी पर वापस लौटने से पहले सैन्य कपल ने रचाई शादी
गाजा-इजरायल युद्ध (Israel Gaza War) छिड़ते ही इजरायल से अपने सभी सैनिकों को ड्यूटी पर वापस बुला लिया. यह खबर सुनते ही ड्यूटी पर वापस लौटने से पहले सैनिक कपल उरी मिंटजर और एलिनोर योसेफिन ने मिडल इज़राइल के शोहम में एक पारंपरिक विवाह समारोह में अपने माता-पिता और शुभचिंतकों की मौजूदगी में शादी कर ली.उरी मिंटज़र ने कहा कि उन्होंने अपनी शादी करने के बारे में हजारों बार सोचा लेकिन उनकी शादी इस तरह से होगी इसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. उन्होंने उम्मीद जताई कि वह  जल्द फिर से वैसे शादी कर पाएंगे जैसा कि उन्होंने सोचा था.
इजरायल पुलिस ने दो बंदूकधारी आतंकवादियों को मार गिराया, देखें लाइव वीडियो
इजरायल पुलिस ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें लिखा है कि पुलिस और सीमा पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को नेटिवोट के बाहर साहस दिखाते हुए दो बंदूकधारी आतंकवादियों को मार गिराया. हम अपने नागरिकों को आतंक से बचाने के लिए अग्रिम मोर्चे पर काम करना जारी रखेंगे.
Israel Hamas War: हमास हमले में घायलों से भरा है बर्जलेन हॉस्पिटल, देखें NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट
अश्कलोन (Ashkelon) का बर्जलेन हॉस्पिटल हमास हमले में घायलों से भरा है. हमास रॉकेट के हमले में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

क्या है इज़रायल का 2005 गाजा डिसइंगेजमेंट प्लान और 'पूर्ण घेराबंदी' आदेश?
2005 में,  इजरायल के तत्कालीन प्रधान मंत्री एरियल शेरोन ने गाजा से पूरी तरह से अलग होने का आदेश दिया था, जिसने उस सेटलमेंट पर विराम लगा दिया जो कि 1967 के युद्ध के बाद इस क्षेत्र पर इजराइल के कंट्रोल के साथ हुआ था. शनिवार, 6 अक्टूबर को हमास के चौतरफा हमलों के बाद जवाबी कार्रवाई में  इजरायली सेना अब गाजा की पूर्ण घेराबंदी की ओर आगे बढ़ रही है.
इज़रायल पर हमास के हमले में ईरान की भूमिका का कोई प्रत्यक्ष सबूत नहीं: अमेरिका

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने एमएसएनबीसी पर कहा, "ईरान ने संसाधन क्षमताओं के प्रशिक्षण के साथ पूरे क्षेत्र में हमास और अन्य आतंकवादी नेटवर्क का लंबे समय से समर्थन किया है". उन्होंने कहा, इस हमले में स्पष्ट रूप से ईरान यहां शामिल है, लेकिन हमले से जुड़े पुख्ता सबूत के रूप में हमारे पास कुछ भी नहीं है.


इजरायल-हमास युद्ध में अबतक कुल 1500 लोगों की मौत, हजारों घायल
इजरायल-हमास युद्ध में अबतक 1500 लोगों की मौत हो चुकी है. इजरायल-हमास युद्ध में अबतक 1500 लोगों की मौत हो चुकी है.शनिवार सुबह अचानक हुए हमास के हमले में अब तक इज़रायल में 900 से अधिक और गाजा में 400 से अधिक लोग मारे गए हैं. इसके अलावा 2,300 से अधिक इजरायली घायल हुए हैं. हमास का दावा है कि उसने 100 अधिक इजरायलियों को बंधक बना रखा है. यूएन ने कहा है कि इजरायल-हमास युद्ध के चलते गाजा में 100,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं.
"हमने युद्ध शुरू नहीं किया लेकिन खत्‍म करेंगे": इजरायल के PM नेतन्‍याहू ने हमास को दी चेतावनी
इजरायल (Israel)  के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने मंगलवार को हमास को कड़ी चेतावनी दी और कहा है कि " इजरायल ने इस युद्ध को शुरू नहीं किया है, लेकिन इसे खत्म करेगा". नेतन्याहू ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा, "इजरायल युद्ध में है. हम यह युद्ध नहीं चाहते थे. लेकिन इसे सबसे क्रूर और बर्बर तरीके से हम पर थोपा गया है." 

हमास के खिलाफ इजरायल ने 48 घंटे में जुटाए 3 लाख सैनिक : रिपोर्ट
इजरायल लगातार हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर रहा है. हमास हमले (Hamas Attacks) का जबाव देने के लिए इजरायल ने पिछले 48 घंटे में 3 लाख सैनिकों को जुटाया है. रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने इस बात की जानकारी दी है.टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, 1973 के योम किप्पुर युद्ध के बाद पहली बार इतनी संख्या में सैनिकों के जुटाया गया था.योम किप्पुर युद्ध में इजराइल ने 4 लाख रिजर्व सैनिकों को बुलाया था.
हमास ने दी धमकी, बमबारी नहीं रुकी तो इजरायली बंधकों को एक-एक करके मौत के घाट उतार जाएगा
Israel Hamas War Updates: हमास ने कहा है कि अगर इजरायल बमबारी नहीं रोकता है, तो बंधक बनाए गए सभी इजरायली नागरिकों को एक-एक करके मौत के घाट उतार दिया जाएगा. हमास के आर्म्ड विंग के प्रवक्ता अबू उबैदा ने कहा कि इजरायल के हर हवाई हमले के बदले एक-एक इजरायली बंधकों को फांसी पर लटका दिया जाएगा. बता दें कि हमास ने इजरायल पर हमला किया और ताबड़तोड़ गोलीबारी, बमबारी , और रॉकेट दोगे. इसके साथ ही  हमास के लड़ाकों ने इजरायली नागरिकों, सैनिकों समेत कुछ विदेशी नागरिकों को  बंधक बना लिया, जिसमें, पुरुष महिलाएं और बच्चों शामिल हैं.इन सभी लोगों को  हमास के द्वारा बंधक बनाने के बाद आतंकी गाजा पट्टी ले जाया गया है. 
Israel Hamas War: अमेरिका ने ईरान को दी चेतावनी, इजरायल-हामस युद्ध में न हों शामिल
Israel Hamas War: अमेरिका के टॉप जनरल ने सोमवार को ईरान को इजरायल युद्ध में शामिल नहीं होने की चेतावनी दी और कहा कि वह नहीं चाहते कि संघर्ष बढ़े, क्योंकि लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल पर रॉकेटों की बौछार कर दी.व्हाइट हाउस ने पहले सोमवार को कहा था कि इजरायल पर हमास के हमले में ईरान शामिल था, हालांकि अमेरिका के पास ऐसी कोई खुफिया या सबूत नहीं है जो फिलिस्तीनी इस्लामी समूह हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमलों में ईरान की भागीदारी को साबित कर सके.

ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन जनरल चार्ल्स क्यू ब्राउन से जब यह पूछा गया कि ईरान के लिए उनका संदेश क्या है, तो उन्होंने  कहा, "इसमें शामिल न हों".
हिंसा समाधान का रास्ता नहीं : इजरायल-हमास युद्ध को लेकर बोले UNGA प्रेसिडेंट
संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रेसिडेंट डेनिस फ्रांसिस ने यह कहते हुए कि हिंसा संघर्ष के समाधान का मार्ग नहीं है, इजरायल में "शत्रुता को रोकने" का आह्वान किया है. उन्‍होंने कहा कि एक राजनयिक प्रक्रिया एक सुरक्षित मार्ग का नेतृत्व कर सकती है. 
इजरायल-हमास संघर्ष में जमीन पर उतरने का कोई इरादा नहीं : अमेरिका
व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा कि फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह के आश्चर्यजनक हमले के बाद इजरायल और हमास के बीच संघर्ष में अमेरिका की सैन्य रूप से शामिल होने की कोई योजना नहीं है. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिकी का जमीन पर उतरने का कोई इरादा नहीं है. हालांकि राष्ट्रपति जो बाइडेन "हमेशा यह सुनिश्चित करेंगे कि हम अपने राष्ट्रीय सुरक्षा हितों की रक्षा और बचाव कर रहे हैं."

अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इटली, ब्रिटेन करेंगे इजरायल को "खुद की रक्षा" करने में मदद : संयुक्‍त बयान
अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इटली और ब्रिटेन के नेताओं ने सोमवार को एक संयुक्त बयान में आतंकवादी समूह हमास द्वारा किए गए हमलों के बाद "इजरायल को उसकी रक्षा के प्रयासों में समर्थन देने" का वादा किया है. 

जो बाइडेन ने जताई अमेरिकी नागरिकों को हमास द्वारा बंधक बनाने की संभावना
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इजराइल पर हमले के बाद अमेरिकियों को हमास द्वारा बंधक बनाए जाने की संभावना है, उन्होंने कहा कि अमेरिकी अधिकारी इजराइल के साथ बंधकों को छुड़ाने को लेकर काम कर रहे हैं. बाइडेन ने अपने एक बयान में कहा कि "दिल दहला देने वाले" हमलों में मारे गए लोगों में कम से कम 11 अमेरिकी नागरिक शामिल थे. उन्होंने कहा कि अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा चाहे घर पर हो या विदेश में, राष्ट्रपति के रूप में मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है. 

इजराइल पर हमले में ईरान शामिल, लेकिन इस बात का कोई सबूत नहीं : अमेरिका
व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि भले ही अमेरिका के पास ऐसी कोई खुफिया जानकारी या सबूत नहीं है जो हमास द्वारा इजराइल में हमलों में ईरान की प्रत्यक्ष भागीदारी की ओर इशारा करता हो, फिर भी ईरान इसमें शामिल है. व्हाइटहाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने एमएसएनबीसी पर कहा कि ईरान ने लंबे समय से संसाधन क्षमताओं के प्रशिक्षण के साथ पूरे क्षेत्र में हमास और अन्य आतंकवादी नेटवर्क का समर्थन किया है.

इजराइल का लेबनान में हिज्‍बुल्‍लाह के ठिकाने पर हमला, तीन लड़ाकों को मार गिराया
इजराइल ने हिजबुल्‍लाह के ठिकाने पर हमला किया है. इस हमले में इजराइल ने हिजबुल्‍लाह के तीन लड़ाकों को मार गिराया हे. 

इजरायल में मरने वालों की संख्या बढ़कर 800 हुई
शनिवार के हमास आतंकवादी हमले के बाद मारे गए इजरायलियों की संख्या बढ़कर 800 हो गई है. प्रवक्ता का कहना है कि अगर इजरायल ने गाजा के नागरिकों को निशाना बनाना जारी रखा तो हमास इजरायली बंधकों को एक-एक करके मार डालेगा. क़सम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू उबैदा का कहना है कि वे फांसी के ऑडियो और वीडियो को टेलीग्राम चैनल पर प्रसारित करेंगे.
इजरायली पुलिस ने बताया कि पुलिस बल 2 रॉकेट प्रभाव स्थलों पर अश्कलोन और अशदोद शहरों में काम कर रहे हैं. चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार, 2 नागरिक गंभीर रूप से घायल हैं.
हमास के हमले में भारतीय महिला घायल
इजरायल के अश्कलोन में देखभालकर्ता के रूप में काम करने वाली कन्नूर की मूल निवासी शीजा आनंद हमास के हमले में घायल हो गईं हैं. बताया जाता है कि उन्हें रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है और सर्जरी के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. केरल के कन्नूर में परिवार ने घटना की पुष्टि की है.

युद्ध में अब तक कुल 1300 लोग मारे गए हैं.
युद्ध में अब तक कुल 1300 लोग मारे गए हैं. इजराइल ने गाजा पर "पूर्ण घेराबंदी" का आदेश दिया है.
इजरायल और उसके लोगों के खिलाफ आतंक और क्रूरता का पैमाना एक टर्निंग प्वाइंट है. फ़िलिस्तीनियों के सबसे बड़े दानदाता के रूप में, यूरोपीय आयोग अपने पूर्ण विकास पोर्टफोलियो की समीक्षा कर रहा है.
आईडीएफ द्वारा जारी किए गए फुटेज में गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर एक साथ किए गए हमले और उसके बाद हुए नुकसान को दिखाया गया है.
हमास के हमले में अमेरिका के 9 नागरिकों की मौत
अमेरिका ने इजरायल पर हमास के हमले में 9 नागरिकों की मौत की पुष्टि की
गाजा पट्टी के पास दक्षिणी क्षेत्रों पर नियंत्रण फिर से किया हासिल- इजरायली सेना
दो दिनों के रॉकेट हमलों के बाद, इज़राइल की सेना ने कहा है कि हमने शनिवार को हमास द्वारा कब्ज़ा किए गए गाजा पट्टी के पास दक्षिणी क्षेत्रों पर नियंत्रण हासिल कर लिया है. सैन्य प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि हमास के व्यक्तिगत सैनिक इस क्षेत्र में बने रह सकते हैं.
हमास के खिलाफ चौतरफा युद्ध लड़ रहा इजराइल
इजरायल की सड़कों पर पसरा सन्नाटा
इजरायल के पूर्व पीएम नफ्ताली बेनेट सैनिकों के साथ युद्ध के मैदान में उतरे
गाजा के आसपास 7-8 स्थानों पर हमास के साथ युद्ध जारी: इजराइली सेना
इजराइली सेना ने कहा है कि गाजा पट्टी के आसपास सात से आठ स्थानों पर सोमवार को इजरायली सेना और हमास फिलिस्तीनी आतंकवादियों के बीच युद्ध जारी है. हम अभी भी लड़ रहे हैं. सैन्य प्रवक्ता रिचर्ड हेचट ने फिलिस्तीनी इस्लामी समूह द्वारा इज़राइल पर अचानक  हमला शुरू करने के दो दिन बाद यह बयान जारी किया है.
तेल अवीव से NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट
गाजा पट्टी में 123,000 से अधिक लोग विस्थापित: संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र ने सोमवार को कहा, फिलिस्तीनी आतंकवादियों और इज़राइल के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद से गाजा पट्टी में 123,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. गाजा में 123,538 से अधिक लोग आंतरिक रूप से विस्थापित हुए हैं.इजराइली हवाई हमलों में उनके घरों को नष्ट कर दिया गया है. संयुक्त राष्ट्र की मानवीय एजेंसी ओसीएचए ने कहा कि 73,000 से अधिक लोग स्कूलों में आश्रय लिए हुए हैं.
इजराइल-फिलीस्तीन युद्ध का बाजार पर असर, क्रूड ऑयल के बढ़े दाम
इजराइल के पूर्व पीएम और नेता विपक्ष यायर लैपिड ने NDTV से की एक्सक्लूसिव बातचीत
"हम अपने लोगों की वापसी सुनिश्चित करेंगे": NDTV के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में इजराइल के पूर्व पीएम
इजराइल-फिलिस्तीन के बीच जारी युद्ध को लेकर इजराइल के पूर्व पीएम और नेता विपक्ष यायर लैपिड ने NDTV से  एक्सक्लूसिव बातचीत की. यायर लैपिड ने NDTV के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि हम अपने लोगों की वापसी सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने  हमास के हमले को लेकर कहा कि यह सुनिश्चित करना होगा, यह दोबारा कभी न हो.
Israel Hamas War: हमास-इज़रायल के बीच युद्ध का तीसरा दिन, देखें युद्ध के 5 Video
इजरायली वायुसेना का गाजा पट्टी पर हमला जारी
इजरायली वायुसेना का गाजा पट्टी में आतंकी संगठनों के दर्जनों ठिकानों पर हमले जारी हैं. उनका कहना है कि हम तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक इज़राइल के सभी निवासियों के लिए शांति स्थापित नहीं हो जाती.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com