एक पूर्व ब्रिटिश जासूस के हवाले से यह दावा किया गया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन "गंभीर रूप से बीमार" हैं.अमेरिकी मैग्जीन News Lines में जासूस के हवाले से यह खबर छपी है. क्रिस्टोफर स्टील, जिन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प पर एक डोजियर लिखा था और 2016 के अमेरिकी चुनाव अभियान में रूसी हस्तक्षेप का आरोप लगाया था, ने भी स्काई न्यूज को बताया है कि निश्चित रूप से, जो हम रूस और अन्य जगहों के स्रोतों से सुन रहे हैं, वह यह है कि पुतिन वास्तव में काफी गंभीर रूप से बीमार हैं.
रूसी नेता से करीबी संबंध रखने वाले एक बिजनेसमैन की एक रिकॉर्डिंग सामने आयी है जिसमें कहा जा रहा है कि पुतिन ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं. पत्रिका में दावा किया गया है कि उस रिकॉर्डिंग में पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर चर्चा हो रही है. बताते चलें कि यूक्रेन युद्ध के बाद से रूसी राष्ट्रपति के स्वास्थ्य के बारे में अटकलें तेज हो गई है. क्योंकि पुतिन पिछले सप्ताह विजय दिवस समारोह सहित सार्वजनिक कार्यक्रमों में कमजोर दिखाई दे रहे हैं.
"The tough guy" #Putin is the only one who shows weakness during today's parade and sits under a blanket and holds his hands! #RussiaWarCrimes pic.twitter.com/nm2wI9BT0q
— ???????????? ???????????????? ???????? ????????????(@Top_dog_mindset) May 9, 2022
सोशल मीडिया पर चल रही तस्वीरों और वीडियो में,मास्को के रेड स्क्वायर पर पुतिन अपने पैरों पर घने हरे रंग का आवरण लपेटे हुए नजर आ रहे हैं. एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार एक कार्यक्रम में पुतिन को ब्लैक बॉम्बर जैकेट में खांसते हुए देखा गया था और वह अपने समूह के एकमात्र व्यक्ति थे जिन्हें अपेक्षाकृत हल्के 9-डिग्री सेल्सियस मौसम से निपटने के लिए अतिरिक्त कवरिंग की आवश्यकता पड़ रही थी.
रिकॉर्डिंग में यह भी सुना गया है कि यूक्रेन पर आक्रमण का आदेश देने से कुछ समय पहले पुतिन ने अपनी पीठ की सर्जरी भी करवायी थी.वहीं हाल ही में, पुतिन और रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु के बीच हुई एक बैठक का वीडियो भी सामने आया है जिसमें पुतिन मेज को कसकर पकड़े हुए देखे जा सकते हैं.
dictators can be brutal
— ian bremmer (@ianbremmer) April 22, 2022
they can be capricious
but they can't be weak
serious problem for putin pic.twitter.com/OGFejK09i9
न्यू लाइन्स पत्रिका ने बिजनेसमैन के नाम को गुप्त रखा है क्योंकि उसने बिना अनुमति के बातचीत को रिकॉर्ड किया था. इधर यूक्रेन के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी ने भी यह दावा किया है कि क्रेमलिन नेता को कैंसर और अन्य बीमारियां हैं. उन्होंने स्काई न्यूज को बताया कि पुतिन "बहुत खराब मनोवैज्ञानिक और शारीरिक स्थिति में हैं और वह बहुत बीमार हैं".
ये भी पढ़ें-
- राजस्थान : रेप मामले में मंत्री के बेटे को नहीं ढूंढ सकी दिल्ली पुलिस, मकान पर चिपकाया नोटिस
- Weather Alert: चिलचिलाती गर्मी और लू से जल्द मिलेगी राहत, अगले 5 दिन इन इलाकों में जमकर बरसेंगे बदरा
- 'होठों पर चुंबन और छूना अप्राकृतिक अपराध नहीं': बॉम्बे हाईकोर्ट ने आरोपी को दी जमानत
Video : कांग्रेस के चिंतन शिविर में बोले राहुल गांधी, 'आज हिंदुस्तान के युवा को रोजगार नहीं मिल सकता'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं