नशीली दवाओं के नियंत्रण पर एक बड़ी कार्रवाई में, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अफगानिस्तान और दिल्ली एनसीआर से संचालित एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. एनसीबी ने करीब 2 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है. इस मामले में तीन अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों को जानकारी मिली, जिसके मुताबिक अफगानिस्तान के कुछ नागरिक भारत में हेरोइन की तस्करी करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में काबुल से आये यात्रियों नियामतुल्लाह ख़ाकसार, गुल अहमद, सईद महमूद क़ितली से पूछताछ में पता चला कि उन्हें अफ़गानिस्तान स्थित एक व्यक्ति द्वारा भेजा गया था और वे भारत में भी एक अफगानी नागरिक से मिलने वाले हैं.
पकड़े गए तीनों यात्रियों को सफदरजंग अस्पताल में चिकित्सीय परीक्षण के लिए ले जाया गया, जहां एक्सरे जांच में पता चला कि उनके पेट में कैप्सूल हैं, इसके बाद आरोपियों के पेट से कुल 220 कैप्सूल निकाले गए और करीब 2 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई. सिंडिकेट में अन्य व्यक्तियों की पहचान के लिए जांच जारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं