नई दिल्ली:
इंश्योरेंस बिल आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा। सरकार के लिए राहत की बात यह है कि विपक्ष से उसे इस बिल पर समर्थन मिल सकता है।
इंश्योरेंस यानी बीमा कंपनियों में विदेशी निवेश को 26 से बढ़ाकर 49 फ़ीसदी के प्रस्ताव वाला यह बिल लोकसभा में पास हो चुका है। इस बिल को राज्यसभा की 15 सदस्यों वाली सेलेक्ट कमेटी के पास भी भेजा जा चुका है।
दिसंबर में सरकार इसके लिए अध्यादेश भी लाई थी, जिसे अब बिल के तौर पर पास कराया जाना है। पहली बार इंश्योरेंस बिल को 2008 में यूपीए सरकार के वक्त पेश किया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं