16 जनवरी से देशभर में कोवि़ड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है.
नई दिल्ली:
कल कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सुबह 10.30 बजे के करीब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसकी शुरुआत करेंगे. पहले चरण में करीब तीन लाख हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दगी जाएगी. इस बीच कोवीशील्ड (Covishield) वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इन्स्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरें सामने आई हैं.
देशभर के 3006 केंद्रों पर टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. कल इन केंद्रों पर फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए जाएंगे.
देसभर में करीब तीन लाख हेल्थ प्रोफेशनल्स को पहले चरण में टीके लगाए जाएंगे.
सभी राज्यों को उनके हेल्थ वर्कर्स डेटा के मुताबिक वैक्सीन उपलब्ध करा दिए गए हैं.
सभी वैक्सीन को सशस्त्र बलों की निगरानी में रखा गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं