विज्ञापन

इंडियाज गॉट लेटेंट : समय रैना ने मानी गलती, बोले- शो के फ्लो में हो गया, आगे से ध्यान रखूंगा

India's Got Latent: इंडियाज गॉट टैलेंट मामले में अभिनेता समय रैना ने अपना बयान दर्ज करवाया है. महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने समय रैना ने अपने बयान में कहा है कि शो के दौरान उन्होंने जो भी कहा, उसके लिए उन्हें बहुत दुख है और वे अपनी गलती मानते हैं.

इंडियाज गॉट लेटेंट : समय रैना ने मानी गलती, बोले- शो के फ्लो में हो गया, आगे से ध्यान रखूंगा
मुंबई:

इंडियाज गॉट टैलेंट मामले में अभिनेता समय रैना ने अपना बयान दर्ज करवाया है. महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने समय रैना ने अपने बयान में कहा है कि शो के दौरान उन्होंने जो भी कहा, उसके लिए उन्हें बहुत दुख है और वे अपनी गलती मानते हैं. उन्होंने कहा कि सब कुछ शो के फ्लो में हो गया और उन्होंने जो बोला, वह बोलने का इरादा नहीं था.

समय रैना ने अपने बयान में कहा है कि वे भविष्य में ऐसी गलतियों को दोबारा नहीं होने देंगे और इसके लिए पूरी तरह से ध्यान रखेंगे. समय रैना ने यह भी कहा है कि इस पूरे मामले की वजह से उनका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है और उनका कनाडा टूर भी अच्छा नहीं गया.

'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी के बाद समय रैना ने शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए थे. सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकास्टर और उसके सहयोगियों को अगले नोटिस तक यूट्यूब या अन्य प्लेटफॉर्म पर कोई भी शो प्रसारित करने से मना किया था.

मुंबई पुलिस ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, कॉमेडियन समय रैना और शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बाद जांच कर रही है. असम पुलिस ने सोमवार को शो में की गई 'अश्लील' टिप्पणी को लेकर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.

दरअसल, इंडियाज गॉट लैटेंट के नए एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान के कारण यह विवाद उत्पन्न हुआ है. रणवीर इलाहाबादिया के अभद्र बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया और लोगों ने इनके खिलाफ कार्रवाई की जाने की मांग की थी. इसके बाद यूट्यूब ने भी इंडियाज गॉट लैटेंट के उस वीडियो को प्लैटफॉर्म से हटा दिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com