विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2021

FY2023 में भारत की जीडीपी 8.2% बढ़ेगी, रेपो दर में होगी एक प्रतिशत की वृद्धि

वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की जीडीपी (GDP) वृद्धि दर अगले 8.2 प्रतिशत रहेगी. अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी बैंक ऑफ अमेरिका (Bank Of America) ने यह अनुमान लगाया है.

FY2023 में भारत की जीडीपी 8.2% बढ़ेगी, रेपो दर में होगी एक प्रतिशत की वृद्धि
2022 का साल भारत के लिए सामान्य वर्ष रहेगा.
मुंबई:

भारत ने आर्थिक विकास (Economic Growth) और अच्छी तरह से महंगाई पर काबू पाने के साथ एक आशावादी नोट पर 2021 में प्रवेश किया, लेकिन दुखद दूसरी लहर ने नाव को हिलाकर रख दिया, जिससे आपूर्ति की कमी की वापसी हुई और कीमतों पर दबाव बढ़ गया. वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की जीडीपी (GDP) वृद्धि दर अगले 8.2 प्रतिशत रहेगी. अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी बैंक ऑफ अमेरिका (Bank Of America) ने यह अनुमान लगाया है. ब्रोकरेज कंपनी ने नए साल के लिए अपने परिदृश्य में कहा है कि अगले वर्ष भारत में चीजें सामान्य होंगी और वृद्धि रफ्तार पकड़ेगी.

अगले वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था के 9 फीसदी बढ़ने की संभावना : क्रेडिट सुइस

बैंक ऑफ अमेरिका ने कहा कि भारत ने 2021 में काफी सकारात्मक रुख के साथ प्रवेश किया था और आर्थिक वृद्धि दर में सुधार आ रहा था, लेकिन महामारी की दूसरी लहर से झटका लगा और यह पुनरुद्धार पटरी से उतर गया. इसकी वजह से आपूर्ति संकट पैदा हुआ, जिससे कीमतों पर दबाव बना. उसने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि 2022 का साल भारत के लिए सामान्य वर्ष रहेगा. उपभोग बढ़ने से वृद्धि को प्रोत्साहन मिलेगा.''

दूसरी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 8.4%, तीव्र वृद्धि वाली अर्थव्यवस्था का दर्जा बरकरार; 8 बातें

अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी ने कहा कि टीकाकरण की निचली दर तथा कोविड-19 का नया स्वरूप ओमीक्रोन वृद्धि के लिए अनिश्चितता पैदा कर सकते हैं. निचले आधार प्रभाव की वजह से वृद्धि दर 2021-22 के 9.3 प्रतिशत से कम रहेगी. विभिन्न क्षेत्रों की बात की जाए, तो बैंक ऑफ अमेरिका का अनुमान है कि कृषि, वानिकी और मत्स्यपालन क्षेत्र की वृद्धि दर अगले वित्त वर्ष में 3.5 प्रतिशत रहेगी. यह चालू वित्त वर्ष के चार प्रतिशत से कम है. ‘‘इसी तरह उद्योग क्षेत्र की वृद्धि 10 प्रतिशत से घटकर सात प्रतिशत, सेवा क्षेत्र की नौ प्रतिशत से घटकर 7.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है.''

ब्रोकरेज कंपनी ने कहा कि अगले वित्त वर्ष में मुख्य मुद्रास्फीति बढ़कर 5.6 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी. ‘‘इसके चलते भारतीय रिजर्व बैंक लंबे ठहराव के बाद 2022-23 में रेपो दर में एक प्रतिशत अंक की वृद्धि कर सकता है.''

बैंकों को पार्टनरशिप का मॉडल अपनाना होगा: वित्त मंत्रालय की काफ्रेंस में बोले PM मोदी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com