न्यूयॉर्क में एक भारतीय महिला ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. महिला का नाम मनदीप कौर और उसकी उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है. सुसाइड करने से पहले मनदीप कौर ने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था और उस वीडियों में मंदीप कौर कहती हैं, ''मैंने यह सब बर्दाश्त किया, इस उम्मीद में कि वह एक दिन सब ठीक हो जाएगा.'' छह और चार साल की दो बेटियों की मां बार-बार रोते हुए कहती हैं, ''आठ साल हो गए हैं, अब मैं रोज मार-पीट नहीं सह सकती.
मनदीप पंजाबी में बोलते हुए अपने पति और ससुराल वालों पर आत्महत्या करने के लिए "मजबूर" करने का आरोप लगाती है. वो कहती हैं, "पिताजी, मैं मरने वाली हूं, कृपया मुझे क्षमा करें." उत्तर प्रदेश में उनके परिवार ने एनडीटीवी को बताया कि 4 अगस्त को मनदीप की मौत की खबर मिली. उसके पिता जसपाल सिंह ने यूएस में रहने वाले पति और भारत में रहने वाले उसके माता-पिता के खिलाफ यूपी के थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है.
उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि हमारी बेटी के बच्चे अब सुरक्षित रहें, वे अभी भी अपने पिता के साथ हैं." न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने मदद का वादा किया है. बिजनौर में कौर के परिवार ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि किसी दिन बेटी के साथ दुर्व्यवहार खत्म हो जाएगा. पिता ने कहा, "हमने एक बार हस्तक्षेप किया, और यहां तक कि न्यूयॉर्क में पुलिस के पास भी गए" लेकिन उसने हमें पीछे हटने के लिए कहा और उसके साथ सुलह कर ली.
उसने कहा कि वह अपने बेटियों के भविष्य के बारे में चिंतित थी. " अब परिवार ने शव को भारत लाने के लिए सरकार से मदद मांगी है. पति के साथ दुर्व्यवहार करने के कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें से एक में बेटियों को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है: "पापा, ना मारो मम्मा नु (पापा, मां को मत मारो). दूसरे में, पति उसे तब तक पीटता है जब तक कि वह माफी नहीं मांगती. हालांकि एनडीटीवी स्वतंत्र रूप से इन वीडियो की पुष्टि नहीं कर सका, जिनमें से कुछ को उसने अपने परिवार को भेजा था.
मनदीप ने कहा, “मेरे पिता ने उसके खिलाफ पुलिस मामला दर्ज किया. लेकिन वो गिड़गिड़ाया और मुझसे उसे बचाने के लिए कहा... और मैंने उसे किया.” उसने विवाहेतर संबंधों का भी आरोप लगाते हुए कहा कि उसके परिवार ने "कुछ नहीं कहा ... बदले में हिंसा की." वीडियो को द कौर मूवमेंट द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किया गया था, ये एक सिख संगठन है जो सिख समुदाय पर ध्यान केंद्रित करते हुए यौन और घरेलू शोषण पीड़ितों के लिए काम करता है.
ये भी पढ़ें: योगी के मंत्री आर्म्स एक्ट मामले में दोषी करार, जमानत बांड दिए बिना अदालत कक्ष से गायब
इस वीडियो क्लिप्स को ट्विटर पर फेसबुक पर भी कई लोगों द्वारा साझा किया गया. न्याय की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी न्यूयॉर्क के रिचमंड हिल स्थित उनके घर के बाहर जमा हो गए. पंजाब के कुछ कार्यकर्ता बिजनौर में भी गए और उसके परिवार से मिले. ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर, कई देशों के लोगों ने सिख और पंजाबी प्रवासी हैशटैग #JusticeForMandeep का इस्तेमाल कर मनदीप के लिए इंसाफ मांग रहे हैं.
(अगर आपको सहायता की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) हेल्पलाइन : 1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ - 9999666555 अथवा help@vandrevalafoundation.com 2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
VIDEO: CWG 2022: कुश्ती में विनेश फोगाट ने भारत के लिए जीता गोल्ड मेडल, बोलीं- 'मेरे हसबैंड खुशी से...'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं