विज्ञापन

अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्‍या, चार महीने पहले ही गया था शिकागो

अमेरिका के शिकागो में एक भारतीय छात्रों की गोली मारकर हत्‍या (Indian Student Shot Dead in US) कर दी गई. छात्र की हत्‍या की खबर सुनने के बाद से ही परिवार सदमे में है.

अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्‍या, चार महीने पहले ही गया था शिकागो
तेलंगाना:

अमेरिका के शिकागो में एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्‍या (Indian Student Shot Dead in US) कर दी गई. यह छात्र तेलंगाना (Telangana) के खम्‍मम जिले के रामन्‍नापेट का रहने वाला था और कुछ महीनों पहले ही पढ़ाई के लिए अमेरिका पहुंचा था. छात्र की मौत की खबर सुनने के बाद से ही उसका परिवार सदमे में है और इस घटना से स्‍थानीय लोग भी काफी दुखी हैं. 

जानकारी के मुताबिक, शिकागो की एक यूनिवर्सिटी में गोलीबारी की यह घटना हुई है. मृतक की पहचान 26 साल के नुकरपु साई तेजा के रूप में हुई है. वह चार महीने पहले ही अपनी पढ़ाई के लिए अमेरिका पहुंचा था. 

गोलीबारी के वक्‍त यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था छात्र 

तेजा Jay King University में अपनी मास्‍टर डिग्री के लिए पढ़ाई कर रहा था. बताया जा रहा है कि जिस वक्‍त यह गोलीबारी हुई वह यूनिवर्सिटी में ही पढ़ रहा था. इस मामले में अभी तक हमलावरों को पकड़ा नहीं जा सका है. 

यह कोई पहला मौका नहीं है, जब किसी भारतीय छात्र की अमेरिका में मौत हुई है. इस तरह के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं. सितंबर में एक सडक दुर्घटना में चार भारतीय छात्रों की मौत हो गई थी. वहीं जुलाई में ट्राइन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे एक भारतीय छात्र की न्यूयॉर्क राज्य के अल्बानी में एक झरने में डूबने से मौत हो गई थी. 

अलग-अलग कारणों से इस साल कई छात्रों की जान जा चुकी है. वहीं भारतीय छात्रों के खिलाफ गोलीबारी की घटनाओं के कारण भारतीयों में डर का माहौल है. 

भारत अमेरिका में सबसे ज्यादा छात्र भेजने वाला देश

बता दें कि भारत पिछले 15 सालों में पहली बार अमेरिका में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय छात्र भेजने वाला देश बनकर उभरा है. इसी महीने जारी ‘ओपन डोर्स रिपोर्ट' की रिपोर्ट के मुताबिक, शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में अमेरिका में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की संख्या “रिकॉर्ड” 3,31,602 पर पहुंच गई. यह संख्या शैक्षणिक वर्ष 2022-23 से 23 फीसदी अधिक है, जब 2,68,923 भारतीय छात्र अमेरिका के शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई कर रहे थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com