विज्ञापन

छठ महापर्व के चलते रेलवे आज चला रहा है 185 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

महाछठ के पर्व पर देशभर से बिहार और यूपी जाने वाले लोगों के लिए रेलवे ने 4 नवंबर के लिए 185 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं... देखें लिस्ट

छठ महापर्व के चलते रेलवे आज चला रहा है 185 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

छठ महापर्व का असर दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर साफ नजर आ रहा है. बिहार और यूपी जाने वाले यात्रियों की भीड़ आनंद विहार टर्मिनल पर उमड़ी हुई है. रेलवे प्रशासन ने व्यवस्थाएं तो की हैं, जिससे यात्रियों के चेहरे पर राहत झलक रही है, लेकिन ट्रेन के देरी से चलने और टिकट न मिलने की परेशानी अब भी बरकरार है, हालांकि रेलवे की ओर से 4 नवंबर के लिए 185 विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं. कुछ विशेष गाड़ियों का विवरण यहां देखें.

04078 आनंद विहार पटना एक्सप्रेस
04032 आनंद विहार सहरसा एक्सप्रेस
04058आनंद विहार मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
02246 निज़ामुद्दीन पटना एक्सप्रेस
04526 सरहिन्द सहरसा एक्सप्रेस
02270लखनऊ छपरा एक्सप्रेस
01009 लोकमान्य तिलक दनापुर एक्सप्रेस
01205पुणे दानापुर एक्सप्रेस
02832भुबनेस्वर धनबाद एक्सप्रेस
08520विशाखापट्टनम दानापुर एक्सप्रेस
01481 पुणे दानापुर एक्सप्रेस
01143लोकमान्य तिलक टर्मिनल दानापुर
01025 दादर बॉलिय एक्सप्रेस
02398आनंदविहार गया एक्सप्रेस
02394नई दिल्ली पटना एक्सप्रेस
03256 आनंद विहार पटना एक्सप्रेस
03258 आनंद विहार दानापुर एक्सप्रेस
05220 आनंद विहार मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
05290 पुणे मुज़फ़्फ़रपुर एक्सप्रेस
05284 आनंदविहार मुज़फ़्फ़रपुर एक्सप्रेस
03131 सियालदह गोरखपुर एक्सप्रेस
03414 नई दिल्ली मालदा एक्सप्रेस
03502 कटिहार आसनसोल एक्सप्रेस
03504 पटना आसनसोल एक्सप्रेस
03045 हावड़ा रक्सौल एक्सप्रेस
03511आसनसोल पटना एक्सप्रेस
05186यसवंतपुर छपरा एक्सप्रेस
05114लोकमान्य तिलक टर्मिनल छपरा 
05194 एम सी तुसार महाजन छपरा एक्सप्रेस
05194लोकमान्य तिलक टर्मिनल छपरा
05284आनंदविहार मुज़फ़्फ़रपुर एक्सप्रेस
05743 कटिहार छपरा एक्सप्रेस
05744 छपरा कटिहार एक्सप्रेस

स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं तथा गाड़ियों की पंक्चुअलिटी की मॉनिटरिंग के लिए रेलवे बोर्ड जोनल रेलवे मंडल तथा स्टेशन स्तर पर विशेष कंट्रोल रूम बनाए गए हैं.यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं. कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश की व्यवस्था की है. भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त कर्मचारी और रेल सुरक्षा बल के जवान लगाए गए हैं.कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रेलवे ने रिजर्व रेक रखे हैं.अधिक भीड़ होने पर इन्हें तत्काल चलाने की व्यवस्था की गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com