भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आर्थिक मोर्चे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के प्रदर्शन की सराहना करते हुए मंगलवार को कहा कि प्रतिकूल वैश्विक परिस्थितियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती से आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब कई विकसित देश कोविड महामारी के बाद मंदी के बीच आर्थिक प्रतिकूलताओं का सामना कर रहे हैं, भारतीय अर्थव्यवस्था बढ़ रही है और अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों की कीमतों में गिरावट आ रही है और खुदरा मुद्रास्फीति में गिरावट आ रही है.
उन्होंने एक बयान में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है.
भाजपा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के ‘ठोस और दूरदर्शी प्रयासों' के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था न केवल देश के विकास को गति दे रही है बल्कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास का इंजन भी बन गई है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया कि भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 2014 के लगभग 2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर (2,000 अरब डॉलर) से बढ़कर 3.75 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर (3750 अरब डॉलर) हो गया है.
उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय अर्थव्यवस्था न केवल अच्छा कर रही है बल्कि पिछले लगातार दो वर्षों से भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और आने वाले वर्षों में भी यह दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनी रहेगी.''
उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय अर्थव्यवस्था न केवल भारत के विकास को गति दे रही है, बल्कि यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के ठोस और दूरदर्शी प्रयासों के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए विकास का इंजन भी बन गई है.'' उन्होंने कहा कि यह केवल एक बयान नहीं है, बल्कि पिछले एक सप्ताह और पखवाड़े में जारी किए गए आंकड़े भी इसकी गवाही देते हैं.
अग्रवाल ने सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को परेशान कर रही खुदरा मुद्रास्फीति भारत में घटकर 4.25 प्रतिशत पर आ गई है जबकि आम आदमी को सबसे अधिक प्रभावित करने वाली खाद्य मुद्रास्फीति 3.84 प्रतिशत से घटकर 2.91 प्रतिशत पर आ गई है.
उन्होंने कहा, ‘‘एक बहुत ही महत्वपूर्ण आंकड़ा कल आया था. भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 2014 के 2,000 अरब डॉलर से बढ़कर 3,750 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.
उन्होंने कहा, ‘‘यह स्थिति ऐसे समय में है जब वैश्विक चुनौतियां वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रही हैं जिससे वैश्विक मंदी आ रही है. राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) के आंकड़े संकेत देते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर सात प्रतिशत को पार कर गई है.''
उन्होंने कहा, ‘‘पहले कई लोग आशंकित थे कि भारत की वृद्धि दर सात प्रतिशत से नीचे आ जाएगी.''
ये भी पढ़ें :
* हिमाचल प्रदेश में BJP की 'टिफिन बैठक', जेपी नड्डा ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां
* "मां, बेटा और बेटी की पार्टी ": BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साधा कांग्रेस पर निशाना
* जेपी नड्डा ने किया दिल्ली प्रदेश भाजपा के नए कार्यालय का शिलान्यास
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं