देश में इस समय प्रचंड गर्मी पड़ रही है और बढ़ते तापमान के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुहाल हो गया है. उत्तर भारत के कई शहरों में पारा 50 डिग्री पहुंच गया है. हालांकि भारतीय मौसम विभाग ने कई राज्य में बारिश की संभावना जताई है. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. उत्तर-पश्चिम भारत में हीट वेव की स्थिति 29 मई तक बनी रहेगी. भारतीय मौसम विभाग के डायरेक्टर जनरल डॉ. एम महापात्र के मुताबिक 30 May से हीट वेव कम होना शुरू हो जाएगी. दरअसल 30 मई से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तर-पश्चिमी भारत के इलाकों को प्रभावित करेगा. ऐसे में बारिश होगी और उत्तर पश्चिमी भारत में गर्मी से कुछ राहत मिल सकेगी.
कब बरसेंगे मेघा
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के कई हिस्सों में 31 मई और एक जून को बारिश हो सकती. दिल्ली में अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
बिहार में भी गर्मी का सितम जारी है. हालांकि मौसम विभाग ने राज्य के कई शहरों म बारिश होने का अनुमान जताया है. सीतामढी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाल, सुपौल, अरररया, मधेपुरा, सहरसा सहित कई शहरों में आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना है.
चड़ीगढ़ में भी लोग गर्मी से परेशान हैं. यहां पर 1 और 2 जून को बारिश होने की संभावना है. वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश होने से लोगों को राहत मिल सकती है. हिमाचल प्रदेश के चंबा में अगले एक हफ्ते तक बारिश होने का अनुमान है.
भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने से गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.आजमगढ़, बहराइच, हरदोई, मोतीपुर हरहवा सहित कई इलाकों में बारिश की संभावना है.
50 डिग्री वाली गर्मी
राजस्थान में चुरू देश का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 50.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके बाद हरियाणा में सिरसा-एडब्ल्यूएस में 50.3डिग्री, दिल्ली के मुंगेशपुर और नरेला में 49.9डिग्री और नजफगढ़ में 49.8डिग्री, हरियाणा के सिरसा में 49.5डिग्री, राजस्थान के गंगानगर मे 49.4डिग्री, राजस्थान के पिलानी और फलोदी और उत्तर प्रदेश में झांसी में 49 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. (भाषा इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं